हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव: हरियाणा में मतदाताओं की अंतिम सूची तैयार, जानिए प्रदेश में कुल कितने वोटर - Total Voter Number in Haryana - TOTAL VOTER NUMBER IN HARYANA

Voter Number in Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची तैयार हो गई है. जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं थे, उनके पास आज तक का समय था. फिलहाल चुनाव आयोग ने 27 अगस्त को तैयारा अंतिम सूची के बाद प्रदेश में कुल वोटर की संख्या जारी की है.

Voter Number in Haryana
हरियाणा में मतदाताओं की अंतिम सूची तैयार (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 2, 2024, 4:25 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश के 2 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर भरोसेमंद स्थाई सरकार चुनेंगे. प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 20 हजार 629 पोलिंग बूथों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है. प्रदेश के मतदाताओं में महिला मतदाता से अधिक 11 लाख 99 हजार 352 पुरुष मतदाताओं की संख्या है.

प्रदेश में 63008 नए मतदाता

प्रदेश में 2 अगस्त 2024 को प्रारंभिक सूची में 2 करोड़ 1 लाख 61 हजार 950 मतदाता थे. इसमें 27 अगस्त को प्रकाशित अंतिम सूची में 2 लाख 35 हजार 804 नए मतदाता जुड़े और 1 लाख 72 हजार 796 मतदाता सूची से हटा दिए गए. द्वितीय संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण के दौरान कुल 63008 मतदाता सूची में जुड़े.

महिला व पुरुष मतदाताओं की संख्या

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन पर प्रदेश में 2 करोड़ 2 लाख 24 हजार 958 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें से 1 करोड़ 7 लाख 11 हजार 926 पुरूष, 95 लाख 12 हजार 574 महिलाएं और 458 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के 5 लाख 1 हजार 682 युवा मतदाता हैं. इसी प्रकार 1 लाख 48 हजार 508 दिव्यांग मतदाता हैं. 85 वर्ष से अधिक आयु के 2 लाख 30 हजार 967 मतदाता हैं. इसके अलावा, 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 8818 है. वहीं 20 से 29 आयु वर्ग के 41 लाख 86 हजार 591 मतदाता हैं.

हरियाणा में चुनावी का पूरा कार्यक्रम (Voter Number in Haryana)

वोटर हेल्पलाइन एप से करें आवेदन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया की 1 जुलाई को अर्हता तिथि मानकर 2 अगस्त को प्रारंभिक प्रकाशन किया गया था. यदि पहली जुलाई 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उनके पास वोट बनवाने का आज तक (2 सितंबर) का समय है. वे संबंधित बीएलओ से संपर्क करें और निर्धारित फार्म भरकर अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं.

2 सितंबर के बाद नहीं जुड़ेगा नाम

यदि 27 अगस्त को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है तो वे बीएलओ से संपर्क कर फार्म 6 भरकर या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. नामांकन पत्र लेने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. अंतिम तिथि से 10 दिन पहले यानि आज 2 सितंबर तक वोट बनवा सकते हैं. उसके बाद इस सूची में उनका नाम नहीं जुड़ सकेगा.

अपने वोट की यहां करें जांच

विधानसभा चुनाव के लिए 27 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई है, जो सभी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध है. इसके अलावा, विभाग की वेबसाइट ceoharyana.gov.in पर मतदाता सूचियां अपलोड हैं. इस सूची को डाउनलोड करके कोई भी व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर सकता है. इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन नंबर- 1950 पर कॉल करके भी अपनी वोट चेक की जा सकती है.

5 अक्टूबर को मतदान, 8 को मतगणना

चुनाव आयोग ने हरियाणा के विभिन्न राजनीतिक दलों के आग्रह पर मतदान की निर्धारित तिथि 1 अक्टूबर 2024 को बदल दिया है. नतीजतन अब प्रदेश में 5 अक्टूबर 2024 को मतदान होगा और 8 अक्टूबर 2024 को जम्मू एवं कश्मीर और हरियाणा में एक साथ गणना की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मतदाता सूची की त्रुटियों पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पहली बार ये वोटर्स घर बैठे डाल सकेंगे वोट, जानिए चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें- देवेंद्र बबली बीजेपी में शामिल, टिकट को लेकर दिल्ली में आज बीजेपी की बैठक नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details