पानीपत:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. चुनाव की तिथि तय होने के बाद सभी पार्टियों के कार्यकर्ता और टिकटों के दावेदार अपने विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रचार तेज कर रहे हैं. पानीपत जिले की पानीपत शहरी विधानसभाकी अगर बात करें तो इस विधानसभा में मौजूदा विधायक बीजेपी पार्टी के प्रमोद विज है. 2014 के विधानसभा चुनाव में पानीपत शहरी विधानसभा से विधायक बीजेपी पार्टी की रोहिता रेवड़ी रही है. पार्टी ने 2019 में रोहिता रेवड़ी का टिकट काटकर प्रमोद विज को दिया था. इसके बाद सही रोहिता रेवड़ी ने पार्टी से किनारा करना शुरू कर दिया था और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले रोहिता में शामिल हो गई थी.
अब रोहिता रेवड़ी भी कांग्रेस पार्टी की टिकट से पानीपत शहरी विधानसभा के लिए दावेदारी कर रही है. रोहिता रेवड़ी के साथ-साथ 9 अन्य भी टिकट की दावेदारी दिखा रहे हैं. वहीं, बीजेपी पार्टी की अगर बात करें तो बीजेपी पार्टी से मौजूदा विधायक रहे प्रमोद विज, हाल ही में मेयर रही अवनीत कौर, पूर्व सांसद संजय भाटिया की पत्नी अंजू भाटिया सहित चार कार्यकर्ता टिकट की दौड़ में है.
पानीपत ग्रामीण विधानसभा:पानीपत ग्रामीण विधानसभा में 2009 के कांग्रेस कार्यकाल में मंत्री रहे ओमप्रकाश जैन के बाद 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के युवा नेता महिपाल डंडा ने इस सीट पर अपनी जीत दर्ज की थी. 2019 में फिर से महिपाल ढांडा ने फिर से कमल खिलाया था. अब इस विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी के दावेदार टिकट का प्रयास कर रहे हैं. इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट के लिए 54 दावेदारों ने आवेदन किया है. बीजेपी पार्टी से 26 वार्ड में पार्षद चुने गए विजय जैन भी अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, जो ग्रामीण विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे हैं.
समालखा विधानसभा:समालखा विधानसभा से मौजूदा कांग्रेस के विधायक धर्म सिंह छोकर है. लेकिन आज तक बीजेपी पार्टी यहां अपना विधायक नहीं बना सकी. 2014 निर्दलीय चुनाव जीतकर रविंदर मछरौली ने कांग्रेस पार्टी के धर्म सिंह छोकर को हराया था. उसके बाद रविंदर मछरौली बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए थे. 2019 के चुनाव में समालखा की जनता ने कांग्रेस पार्टी के नेता धर्म सिंह छोकर को अपना विधायक चुना.