चंडीगढ़ :हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की ख़बरों के बीच आम आदमी पार्टी ने आज सरप्राइज़ देते हुए आज 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी :आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के लिए 20 उम्मीदवारों को मैदान में उतार डाला है. अनुराग ढांडा कलायत से चुनाव लड़ेंगे, जबकि नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह चुनाव लड़ेंगे. पुंडरी से नरेंद्र शर्मा को टिकट दिया गया है. घरौंदा से जयपाल शर्मा को मैदान में उतारा गया है. वहीं असंध से अमनदीप जुंडला को टिकट दिया गया है, जबकि समालखा से बिट्टू पहलवान को मैदान में उतारा गया है. वहीं उचाना कलां से पवन फौजी को मौका दिया गया है. डबवाली से कुलदीप गदराना को टिकट दिया गया है. रानियां से हैप्पी रानियां को टिकट दिया गया है. भिवानी से इंदु शर्मा को मैदान में उतारा गया है. महम सीट से विकास नेहरा का मौका दिया गया है. रोहतक से बिजेंदर हुड्डा को मैदान में उतारा गया है. बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा को मैदान में उतारा गया है. वहीं बादली सीट से रणबीर गुलिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है, जबकि बेरी सीट से सोनू अहलावत शेरिया को मौका दिया गया है. महेंद्रगढ़ से मनीष यादव को टिकट दिया गया है. वहीं नारनौल सीट से रविंद्र मटरू को टिकट दिया गया है. बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच को टिकट दिया गया है, वहीं सोहना से धर्मेंद्र खटाना को मैदान में उतारा गया है. बल्लभगढ़ सीट से आम आदमी पार्टी ने रविंद्र फौजदार को टिकट दिया है.
हरियाणा में कांग्रेस-आप का गठबंधन नहीं :हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने साफ कर दिया है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने नहीं जा रही है. उन्होंने कहा कि आज शाम तक आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची भी जारी कर दी जाएगी. नामांकन के लिए अब सिर्फ 3 दिन बचे हैं. उनके बयान से साफ हो गया है कि हरियाणा में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की पटरी नहीं बैठ पाई है. दोनों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हरियाणा में अलग-अलग ही चुनाव लड़ेंगे.
देखिए पूरी लिस्ट -
- कलायत - अनुराग ढांडा
- नारायणगढ़ - गुरपाल सिंह
- पुंडरी - नरेंद्र शर्मा
- घरौंदा - जयपाल शर्मा
- असंध - अमनदीप जुंडला
- समालखा - बिट्टू पहलवान
- उचाना कलां - पवन फौजी
- डबवाली - कुलदीप गदराना
- रानियां - हैप्पी रानियां
- भिवानी - इंदु शर्मा
- महम - विकास नेहरा
- रोहतक - बिजेंदर हुड्डा
- बहादुरगढ़ - कुलदीप चिकारा
- बादली - रणबीर गुलिया
- बेरी सीट - सोनू अहलावत शेरिया
- महेंद्रगढ़ - मनीष यादव
- नारनौल - रविंद्र मटरू
- बादशाहपुर - बीर सिंह सरपंच
- सोहना - धर्मेंद्र खटाना
- बल्लभगढ़ - रविंद्र फौजदार