हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के सियासी "पहलवानों" ने कर डाला "खेला", जानिए वो 5 सीटें जहां सबसे ज्यादा और सबसे कम मार्जिन से हुई हार-जीत - HARYANA ELECTION RESULT 2024

जानिए हरियाणा की वो 10 सीटें जहां सबसे बड़े मार्जिन और सबसे छोटी मार्जिन से उम्मीदवारों ने चुनाव जीता है.

Haryana Assembly Election Result 2024 Biggest Margin Winners and Lowest Margin Winners Mamman Khan Bhupinder Singh Hooda
वो 5 सीटें जहां सबसे ज्यादा और सबसे कम मार्जिन से हुई हार-जीत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 10, 2024, 8:17 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस समेत देश भर को चौंका दिया है. बीजेपी ने हरियाणा में हैट्रिक लगाते हुए बहुमत हासिल कर लिया. जानिए कि वो कौन सी 10 सीटें हैं जहां पर सबसे ज्यादा मार्जिन और सबसे कम मार्जिन से उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

  1. फिरोजपुर झिरका : मुस्लिम बाहुल्य सीट फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान ने सबसे बड़े मार्जिन 98,441 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार नसीम अहमद को हराया है. मामन खान वही हैं जो नूंह हिंसा के दौरान काफी सुर्खियों में रहे थे. यहां तक कि हिंसा के आरोप में उन पर पुलिस केस भी दर्ज किया गया था.
  2. गढ़ी सांपला-किलोई :वहीं अपने गढ़ कहे जाने गढ़ी सांपला-किलोई से हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने 71,465 वोटों से बीजेपी के उम्मीदवार मंजू हुड्‌डा को हराया है. हुड्डा ने इस सीट पर जीत हासिल करते हुए सिक्सर लगाया है.
  3. गुड़गांव :वहीं बीजेपी विधायक मुकेश शर्मा ने तीसरी सबसे बड़ी जीत गुड़गांव से हासिल की है. यहां उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल को 68,045 वोटों से हराया है.
  4. बादशाहपुर :वहीं चौथे नंबर पर बादशाहपुर की सीट है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार राव नरबीर सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के वर्धन यादव को 60,705 वोटों से शिकस्त दी है. इस इलाके को बीजेपी का गढ़ भी कहा जाता है.
  5. पानीपत ग्रामीण :पांचवें नंबर पर पानीपत ग्रामीण की सीट है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार महिपाल ढांडा ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के सचिन कुंडू को 50212 वोटों से हराया है.
  6. उचाना कलां : सबसे कम मार्जिन से हरियाणा में जिस सीट पर जीत हुई है, वो उचाना कलां सीट है. यहां पर बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र अत्री ने 32 वोटों से पूर्व सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को शिकस्त दी है. 2019 में यहां से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जीत हासिल की थी.
  7. डबवाली :हरियाणा की डबवाली सीट से इनेलो के आदित्य चौटाला को जीत हासिल हुई है. उन्होंने कांग्रेस के अमित सिहाग को 610 वोटों से हराया है. डबवाली सीट चौटाला परिवार का गढ़ रही है. आदित्य चौटाला पूर्व डिप्टी PM देवीलाल के पोते हैं. बीजेपी से टिकट कटने के बाद उन्होंने इनेलो के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
  8. लोहारु :हरियाणा की लोहारू सीट से कांग्रेस के राजवीर परतिया ने 792 वोटों से बीजेपी के मंत्री जेपी दलाल को हरा दिया है. जेपी दलाल हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, इसके बावजूद उन्हें यहां से हार का सामना करना पड़ा.
  9. आदमपुर :हरियाणा की आदमपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र प्रकाश ने बीजेपी के सिटिंग विधायक भव्य बिश्नोई को 1268 वोटों से हरा दिया. आदमपुर सीट को भजनलाल परिवार का गढ़ माना जाता है. 57 साल बाद भजनलाल परिवार को यहां से हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद कुलदीप बिश्नोई पब्लिक के सामने फूट-फूटकर रोएं भी हैं.
  10. रोहतक :हरियाणा की रोहतक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भरत भूषण बत्रा ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मनीष कुमार ग्रोवर को 1341 वोटों से शिकस्त दी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ABOUT THE AUTHOR

...view details