मल्लिकार्जुन खड़गे ने अंबाला रैली में आना रद्द किया तो हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कांग्रेस हार रही है, यह उन्हें पता लग गया है, इसलिए उन्होंने रैली में आना रद्द कर दिया है. वहीं कुमारी सैलजा गुट को इसमें निमंत्रण न देने पर विज ने कहा यह एक गुट का कार्यक्रम था, पूरे हरियाणा में यही चल रहा है. चित्रा सरवारा को कांग्रेस से निष्कासित किए जाने पर उन्होंने कहा कि ये लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए करते हैं. दीपेंद्र हुड्डा अंबाला शहर में तो नाराज नेताओ को मनाने आए, लेकिन कैंट में नहीं आए. इससे सारा विश्लेषण किया जा सकता है.
HARYANA LIVE: हरियाणा में गरजे अमित शाह, कांग्रेस पर किया करारा वार, सीएम पद पर आलाकमान फैसला लेगा- दीपेन्द्र हुड्डा - HARYANA ELECTION 2024 UPDATE
Published : Sep 23, 2024, 9:59 AM IST
|Updated : Sep 23, 2024, 8:06 PM IST
हरियाणा की पल-पल की खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको राजनीति से लकर क्राइम तक की हर खबर जानने को मिलेगी. इसके अलावा हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट आपको सबसे पहले यहां मिलेगी. आप बने रहिए हमारे साथ..
LIVE FEED
अनिल विज बोले- कांग्रेस हार रही है, इसलिए नहीं आए मल्लिकार्जुन खड़गे
दीपेंद्र हुड्डा बोले- "आलाकमान लेगा सीएम पर फैसला"
झज्जर में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि लोगों ने बदलाव का फैसला कर लिया है, हरियाणा में कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी ने हरियाणा को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है. पार्टी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ रही है और चुनाव के बाद विधायकों की राय जानने के बाद आलाकमान फैसला लेता है. हमारा लक्ष्य बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस की सरकार बनाना है. आम आदमी पार्टी का हरियाणा में ज्यादा दखल नहीं है. कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं, आप उन्हें एक मंच पर देखेंगे और वे सभी प्रचार भी करेंगे.
जगाधरी में पहुंचे अमित शाह, बोले- कांग्रेस की तीसरी पीढ़ी भी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती
यमुनानगर के जगाधरी की अनाज मंडी में गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस 370 लाने की बात कह रही है, लेकिन मैं कहता हूं कि तुम्हारी तीसरी पीढ़ी भी आ जाए तो भी 370 वापस नहीं होगा. ये कह रहें है जो पत्थरबाज जेल में है, उन्हें छोड़ देंगे, लेकिन जब तक बीजेपी है, घाटी में आतंकवाद पनपने नहीं दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने आरक्षण पर कहा कि कांग्रेस आरक्षण समाप्त करना चाहती है, लेकिन जब तक बीजेपी है SC/ST, OBC आरक्षण को कोई नहीं समाप्त कर सकता.
अग्निवीर योजना पर कांग्रेस कर रही है गुमराह- अमित शाह
अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अग्रिवीर योजना के नाम पर बरगला रही है. लेकिन मैं वादा करता हूं कि हरियाणा का एक भी अग्निवीर बेकार नहीं बैठगा.
महिलाओं के लिए विशेष योजना
अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने पर हर महीने महिलाओं के खाते में 2100 रुपये दिये जाएंगे. 500 रुपये में रसोई सिलिंडर मिलेगा.
कांग्रेस को MSP का फुल फार्म भी पता नहीं -अमित शाह
अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ एमएसपी -एमएसपी करती है, लेकिन कांग्रेस के नेता को एमएसपी का फुल फार्म भी पता नहीं है. हरियाणा में सबसे ज्यादा फसल एमएसपी पर खरीदी जाती है.
कांग्रेस की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं- अमित शाह
राहुल गांधी पर अमित शाह ने वार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं. राहुल गांधी धारा 370 को कश्मीर में फिर से लागू करने की बात करते हैं लेकिन यह नहीं हो सकता है.
कांग्रेस दलित विरोधी है- अमित शाह
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस दलित विरोधी है. कांग्रेस में दलित नेताओं का सम्मान नहीं है. अशोक तंवर से लेकर कुमारी शैलजा तक का कांग्रेस ने अपमान किया है.
विकसित हरियाणा का संकल्प
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमने हरियाणा को विकसित करने का संकल्प लिया है. पहले नौकरी खर्ची और पर्ची पर मिलती थी. जबसे भाजपा की सरकार बनी है, उस समय से पर्ची खर्ची का जमाना खत्म हो गया है. मेरिट पर नौकरी मिलती है. कांग्रेस की सरकारों में परिवारवाद हावी रहता था. पहली बार ऐसी सरकार आई है जिसने पूरे हरियाणा का विकास किया है. जब हम सरकार में आए तो विकास पर ही फोकस किया.
टोहाना पहुंचे अमित शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह फतेहाबाद के टोहाना पहुंच चुके हैं. अमित शाह जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी- भूपेन्द्र हुड्डा
रोहतक में भूपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में बीजेपी नेता सतपाल राठी और बीना राठी अपने समर्थकों के साथ बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गये. इस मौके पर भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा, "सतपाल राठी और बीना राठी अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. इससे कांग्रेस मजबूत होगी. हमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और मैं कह सकता हूं कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी."
अंबाला की कांग्रेस रैली में पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा
अंबाला में कांग्रेस की चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान पहुंच गये हैं.अंबाला की इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आने वाले थे. लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उनका दौरा रद्द कर दिया गया है.
कांग्रेस का बीजेपी पर प्रहार
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कुछ भी कर ले लेकिन जनता ने बीजेपी को हराने का मन लिया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे की चुनावी सभा कैंसिल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का हरियाणा दौरा रद्द हो गया है. खड़गे की आज अंबाला और करनाल में दो रैली थी. कांग्रेस कम्युनिकेशन इंचार्ज पवन खेड़ा ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से दौरा रद्द किया गया है. डॉक्टरों ने दो दिन आराम की सलाह दी है.
मल्लिकार्जुन खड़गे का अंबाला दौरा रद्द
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का अंबाला दौरा रद्द हो गया है. अब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान पुलिस लाइन में रैली को संबोधित करेंगे.
चुनाव प्रचार में होंगे शामिल
हरियाणा में चुनाव प्रचार से दूर रहे रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है कि वे और कुमारी शैलजा चुनाव प्रचार करेंगे. रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि वह जहां आज नरवाना में विधानसभा चुनाव प्रचार करेंगे वहीं कुमारी शैलजा भी 26 तारीख को नरवाना में जनसभा को संबोधित करेंगी.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चुनावी दौरा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरियाणा के चुनावी दौरे पर आएंगे. वे पंचकूला और कालका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता और शक्ति रानी शर्मा के लिए रैली संबोधित करेंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आज हरियाणा में दो रैली होने वाली है. पहली रैली अंबाला में है तो दसरी रैली करनाल के घरौंडा में है. रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शिरकत करेंगे.
अमित शाह की टोहाना और जगाधारी में रैली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए आयेंगे. आज हरियाणा में उनकी दो जनसभाएं आयोजित है. जिसमें पहली जनसभा टोहाना में ग्यारह बजे होगी, जबकि दूसरी जनसभा जगाधरी में दोपहर बाद ढाई बजे होगी. रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.