हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह, बोले - खिलाड़ियों का नहीं था आंदोलन, रची गई थी साजिश - Brijbhushan Sharan Singh - BRIJBHUSHAN SHARAN SINGH

Brijbhushan sharan Singh on Vinesh Phogat and Bajrang Punia : रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बोलते हुए WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि उन्होंने पहले ही कहा था कि जंतर-मंतर पर वो खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं था बल्कि उसके पीछे कांग्रेस थी. आज ये बात सच साबित हो गई है. साज़िश के तहत आंदोलन किया गया और उसका नेतृत्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा कर रहे थे. वहीं कांग्रेस ने बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो गलत करता है बीजेपी उसके साथ खड़ी होती है. जिसके साथ गलत होता है, कांग्रेस उसके साथ खड़ी होती है. हम बेटियों के साथ खड़ें थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे.

Haryana Assembly Election 2024 Brijbhushan sharan Singh on Vinesh Phogat and Bajrang Punia Congress
विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 7, 2024, 3:55 PM IST

गोंडा/चंडीगढ़ : पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया और कांग्रेस में शामिल होते ही विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दे दिया गया, जबकि बजरंग पूनिया को किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया है. इस बीच WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने दोनों के कांग्रेस जॉइन करने पर पलटवार किया है.

बृजभूषण शरण सिंह ने क्या कहा ? :बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि "18 जनवरी 2023 में जब जंतर-मंतर पर धरना शुरू हुआ था तो उन्होंने पहले दिन ही कहा था कि ये खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है. खासतौर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी. आज ये बात सच साबित हो चुकी है कि इस पूरे आंदोलन को उनके खिलाफ साज़िश के तहत किया गया और उसमें कांग्रेस शामिल थी और नेतृत्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा कर रहे थे."

कांग्रेस का पलटवार :वहींं पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि "ये आज की बात नहीं है. आजादी के आंदोलन में भी कांग्रेस अंग्रेजों के खिलाफ खड़ी थी और भाजपा अंग्रेजों के साथ खड़ी थी. जो गलत करता है, भाजपा उसके साथ होती है और वो भाजपा के साथ होता है. जिसके साथ गलत होता है, कांग्रेस उसके साथ होती है और आवाज उठाती है. 6 खिलाड़ियों ने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी.हमें गर्व है कि कांग्रेस अपनी बेटियों के साथ खड़ी थी, खड़ी है और खड़ी रहेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details