हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा लिफ्ट में फंसे, मच गया हड़कंप, देखिए वीडियो - SHYAM SINGH RANA TRAPPED IN LIFT

हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा पंचकूला के बीजेपी ऑफिस में लिफ्ट में बुरी तरह से फंस गए.पूरी घटना का वीडियो सामने आया है.

Haryana Agriculture Minister Shyam Singh Rana trapped in lift in Panchkula Video
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा लिफ्ट में फंसे (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 19, 2024, 6:22 PM IST

पंचकूला :हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा लिफ्ट में बुरी तरह से फंस गए. वे पंचकूला में बीजेपी के पंचकमल ऑफिस गए हुए थे, तभी अचानक से लिफ्ट में फंस गए. पूरी घटना का वीडियो सामने आया है.

लिफ्ट में फंसे कृषि मंत्री :पंचकूला में बीजेपी के पंचकमल ऑफिस में विधायक दल की मीटिंग के लिए पहुंचे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को क्या पता था कि वहां मुसीबत उनका इंतज़ार कर रही है. आज जब उन्होंने लिफ्ट का इस्तेमाल किया तो उनके लिए ये भारी पड़ गया. लिफ्ट अचानक से खराब हुई और बीच में अटक गई. कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के साथ इस दौरान नलवा विधायक रणधीर पनिहार समेत कई लोग मौजूद थे. ख़बर फैलते ही हड़कंप के हालात बन गए. ख़बर आने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम एक्शन में आई और लिफ्ट के अंदर मंत्री श्याम सिंह राणा समेत बाकी लोगों को पानी पहुंचाया गया. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए मंत्री श्याम सिंह राणा समेत बाकी लोगों को धीरे-धीरे बाहर निकाला गया.

लिफ्ट में फंसे कृषि मंत्री (Etv Bharat)

लिफ्ट के मेंटेनेंस को लेकर सवाल :हालांकि मंत्री के इस तरह लिफ्ट में फंसने से लिफ्ट के मेंटेनेंस को लेकर सवालिया निशान लग गया है. सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर कैसे लिफ्ट बीच में रुक गई. क्या उसका ठीक से मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा था. अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता. फिलहाल मंत्री श्याम सिंह राणा के लिफ्ट में फंसने के बाद लिफ्ट का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है. अब लिफ्ट को ठीक करने के बाद ही उसे लोगों के लिए खोला जाएगा. आपको बता दें कि पंचकूला स्थित बीजेपी दफ्तर में विधायक दल की बैठक हो रही है. इस बैठक में प्रदेश के मुखिया नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे. बैठक में बीजेपी के सदस्यता अभियान के साथ ही निकाय चुनाव को लेकर चर्चा चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details