हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कार्यों को गति देने के लिए एक नया नवाचार हुआ है. एचएयू और मैसी विश्वविद्यालय न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से शैक्षणिक कार्य करेंगे. दरअसल, मैसी विश्वविद्यालय न्यूजीलैंड के प्रतिनिधि और वरिष्ठ शोध अधिकारी डॉ. क्रेग मैकगिल और विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के साथ कुलपति प्रो बी. आर. काम्बोज की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई है, जिसमें यह फैसला लिया गया है.
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यक्रमों को विस्तार देने के लिए देश-विदेश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग बढ़ा रहा है. इन शैक्षणिक संस्थानों के साथ आपसी रुचि के क्षेत्रों की पहचान करके आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त डिग्री कार्यक्रमों, सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों, छात्र विनिमय कार्यक्रम और शोध परियोजनाओं पर आपसी तालमेल के साथ कार्य कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के बीच संयुक्त डिग्री और डिप्लोमा कोर्स को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिल सके और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके. इससे पहले भी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी मैसी विश्वविद्यालय से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं.