भिंड।मध्यप्रदेश में हर्ष फ़ायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. खासकर चंबल अंचल में शादियों के हर सीज़न में हर्ष फ़ायरिंग की घटनायें सामने आती रहती हैं. इस बार भी भिंड पुलिस ने ऐसे ही एक हर्ष फ़ायर मामले में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ़्तारी की है. हर्ष फ़ायर का एक वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि शादी समारोह के दौरान चंबल चंबल में बंदूकों धांय-धांय आम बात है. अक्सर कई लोग उन बदूकों से निकली गोलियों के शिकार भी हो जाते हैं, जिसको देखते हुए प्रदेश में हर्ष फ़ायरिंग पर सालों पहले ही रोक लगा दी गई लेकिन लोग बाज़ नहीं आते हैं.
10 हज़ार का वारंटी है आरोपी
रविवार को एक बारात के डीजे पर हर्ष फ़ायर का एक वीडियो भिंड ज़िले के सोशल मीडिया ग्रुपों पर वायरल हुआ. जिसमें एक व्यक्ति लाइसेंसी बंदूक़ से हवाई फ़ायरिंग करते दिखाई दे रहा था. वीडियो पर हो हल्ला हुआ तो मामला पुलिस के भी संज्ञान में आया. जिसके बाद पुलिस द्वारा पतासाजी की गई. जानकारी मिली कि फ़ायरिंग करने वाले आरोपी का नाम सौरभ शर्मा है, जो ना सिर्फ आदतन अपराधी है बल्कि स्थाई वारंटी भी है और उसके ऊपर 10 हज़ार का इनाम भी पहले से घोषित है.