बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में होली में हर्ष फायरिंग, एक युवक को लगी गोली, बिहाशरीफ में चल रहा इलाज - Firing In Nalanda - FIRING IN NALANDA

Firing In Nalanda: बिहार के नालंदा में अलग-अलग दो युवक को गोली लगी है. दोनों का इलाज चल रहा है. पहली घटना हर्ष फायरिंग और दूसरी घटना में एक अपराधी ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में होली के दौरान हर्ष फायरिंग
नालंदा में होली के दौरान हर्ष फायरिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 10:53 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में होली के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना सामने आयी है. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के लोहड़ी ककड़िया गांव की है. एक युवक के पैर में गोली लगी है जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ में भर्ती कराया.

छानबीन में जुटी पुलिसः घायल युवक पटना जिले के खुसरूपुर निवासी पप्पू पासवान का 25 वर्षीय पुत्र अभय कुमार है. 112 आपातकाल सेवा की टीम ने बताया कि सोहसराय थाना क्षेत्र के KST कॉलेज के समीप बाइक सवार युवक ने पुलिस 112 को जानकारी दी कि युवक को गोली लगी है. नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार घटना की छानबीन में जुट गए हैं.

"सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने कहा कि युवक की स्थिति खतरे से बाहर है. घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."- रजनीश कुमार, नूरसराय थानाध्यक्ष

युवक को मारी गोलीः दूसरी घटना तेलमर थाना क्षेत्र सोरडीह गांव की है. बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए हरनौत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया जहां से PMCH रेफर कर दिया गया है. घायल युवक की पहचान सोरडीह गांव निवासी राजेंद्र गोप के 42 वर्षीय पुत्र मिथलेश यादव के रूप में हुई है.

पुरानी रंजिश में गोली मारने का आरोपः जानकारी के मुताबिक व्यक्ति को दो गोली लगी है. एक हाथ और दूसरी गोली पेट में लगी है. परिजनों के बताया कि गांव के ही अनिल महतो का पुत्र अनुज कुमार से पुरानी रंजिश थी. इसी को लेकर गोली मारी है. सूचना पाकर स्थानीय थाना और सदर डीएसपी 2 घटनास्थल पर पहुंच वहां से एक देसी कट्टा और एक खोखा बरामद किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डूबने से किशोर की मौतः तीसरी घटना में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई है. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा की है. तालाब में नहाने के दौरान किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान मघड़ा गांव निवासी मनीष कुमार के 16 वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार के रूप में हुई है. परिवार ने बताया कि लड़कों के साथ तालाब में स्नान करने गया था उसी दौरान उज्ज्वल कुमार पानी में डूब गया.

यह भी पढ़ेंःनालंदा में होली पर हुड़दंग में दो की मौत, कई घायल, फायरिंग की घटना को भी दिया अंजाम - hooliganism in nalanda

ABOUT THE AUTHOR

...view details