भिवानी: हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के 60 वर्ष से ऊपर आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ दर्शन योजना शुरू की गई है. योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को देश के चिह्नित तीर्थ स्थल की नि:शुल्क यात्रा कराई जाती है. इसी योजना के तहत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी खर्चे पर प्रयागराज में महाकुंभ के दर्शन करवाने का निर्णय लिया है. हरियाणा सरकार के फैसले का राज्य के बुजुर्गों ने स्वागत किया है.
विधायक घनश्याम सर्राफ ने फैसले का किया स्वागतःमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस फैसले का स्वागत करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि "प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के पात्र बुजुर्गों को अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाए थे. इसी के तहत अब प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ तीर्थ के भी दर्शन करवाए जाएंगे. हरियाणा से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार की ओर से नि:शुल्क विशेष व्यवस्था की गई है."
बुजुर्ग के साथ परिजन भी कर सकेंगे मुफ्त यात्राः विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि इस योजना के तहत ना केवल बुजुर्ग, बल्कि उनके साथ उनके परिजन के जाने की अनुमति भी दी गई है. उन्होंने बताया कि योजना के तहत महाकुंभ में जाने वाले बुजुर्गों को ट्रेन, नाश्ता, रहने की व्यवस्था सरकार द्वारा नि:शुल्क तौर पर मुहैया करवाई जाएगी. वहीं केंद्र सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा पर विधायक ने कहा कि इस घोषणा के अमलीजामा पहनाए जाने के बाद देश के प्रत्येक नौकरीपेशा व्यक्ति को लाभ मिलेगा.