उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीगढ़ पट्टी में 12 साल बाद हुआ हरियाली व देवराड़ी देवी का मिलन, श्रद्धालुओं की आंखें हुई नम - HARIYALI AND DEVRADI DEVI MILAN

देवराड़ी देवी अपनी 6 माह की देवरा यात्रा पर है, इस दौरान वो अलग-अलग गांवों में भ्रमण कर अपने भक्तों को आशीर्वाद देंगी.

HARIYALI AND DEVRADI DEVI MILAN
हरियाली व देवराड़ी देवी का मिलन (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2025, 6:57 AM IST

Updated : Jan 25, 2025, 7:13 AM IST

रुद्रप्रयाग:रानीगढ़ पट्टी के सिदौली गांव की सिद्धपीठ देवराड़ी देवी का 6 महीने बाद देवरा यात्रा के दौरान अपनी बहन हरियाली देवी से मिलन हुआ. जहां पर दोनों देवियों के मिलन के अद्भुत क्षणों से धियाणियों की आंखें नम हो गई.

सैकड़ों भक्त इस मिलन के साक्षी बने. देवराड़ी देवी अपनी 6 माह की देवरा यात्रा पर है, बीती चार दिसंबर को अपने मूल मंदिर देवल से देवरा यात्रा पर निकली थी. इस दौरान देवरा यात्रा रानीगढ़, नागपुर, चलणस्यूं पट्टी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर अपने भक्तों को आशीर्वाद देगी.

हरियाली व देवराड़ी देवी का मिलन (SOURCE: ETV BHARAT)

देवराड़ी देवी देवरा यात्रा समिति के अध्यक्ष राजपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि देवराड़ी मां की देवरा मात्रा 12 साल बाद यात्रा पर निकलेगी. उन्होंने बताया कि यह यात्रा करीब 6 माह तक अलग-अलग क्षेत्रों के गांवों का भ्रमण करेगी.

रानीगढ़ पट्टी में हरियाली व देवराड़ी देवी का मिलन (SOURCE: ETV BHARAT)

हरियाली देवी के मुख्य पुजारी विनोद प्रसाद मैठाणी ने बताया कि देवराड़ी देवी और मां हरियाली देवी के मिलन के सैकड़ों भक्त साक्षी बने. उन्होंने बताया कि दैवीय धार्मिक यात्राओं से संस्कृति तथा धर्म का प्रचार होता है और नई पीढ़ी को आपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलता है. देवराड़ी देवी पुत्र दायिनी के रूप में प्रसिद्ध है और रानीगढ़ व धनपुर समेत कई गांवों की आराध्य देवी हैं.

12 साल बाद हुआ हरियाली व देवराड़ी देवी का मिलन (SOURCE: ETV BHARAT)

हरियाली देवी के वेदपाठी विजय प्रसाद जसोला ने बताया कि देवराड़ी देवी की देवरा यात्रा जगह-जगह जाकर भक्तों को आशीष दे रही हैं. उन्होंने बताया कि यात्रा का रात्रि विश्राम हरियाली देवी मंदिर में होगा. इस दौरान देवरा यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था मंदिर समिति की ओर से की जाएगी. इस अवसर पर प्रदीप राणा, लखपत बिष्ट, हर्षपति देवली, करन पांडे, रामपाल राणा, गंगा चौधरी समेत कई भक्तजन उपस्थित रहे.

यात्रा पर देवराड़ी देवी (SOURCE: ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें-प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड पवेलियन है खास, मन मोह लेंगी प्रतिकृतियां, दिव्य मंदिरों के हो रहे दर्शन

ये भी पढ़ें-नैनीताल में भी होंगे रामलला के दर्शन! अयोध्या की तर्ज बनाया गया राम मंदिर, भव्य तरीके से हुई प्राण प्रतिष्ठा

Last Updated : Jan 25, 2025, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details