देहरादून:अल्मोड़ा बस हादसे में घायल हुए 11 लोगों का ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा है. मंगलवार पांच नवंबर को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऋषिकेश एम्स पहुंचे, जहां उन्होंने बस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान हरीश रावत ने ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों से भी घायलों के उपचार के बारे में जानकारी दी.
इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि उन्हें डॉक्टरों ने भरोसा दिया है कि सब कुछ कट्रोल में है. हालांकि दो मरीजों की हालत थोड़ी नाजुक है, जिन्हें ठीक होने में थोड़ा समय लग सकता है. बाकी के मरीजों की दो चार दिन के अंदर फास्ट रिकवरी शुरू हो जाएगी.
वहीं इस हादसे में अनाथ हुई तीन साल की शिवानी को लेकर भी हरीश रावत ने कहा कि उस बच्ची को सरकार को गोद लेना चाहिए. बता दें कि अल्मोड़ा बस हादसे में शिवानी के माता-पिता की मौत हो गई. शिवानी भी गंभीर रूप से घायल हुई है, उसका भी एम्स में उपचार चल रहा है. वैसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि शिवानी की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी.
वहीं हरीश रावत ने बताया कि उन्होंने एम्स ऋषिकेश के प्रबंधन से रिक्वेस्ट की है, कि घायलों का सारा उपचार फ्री किया जाए. इस बारे में वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बात करेंगे. उनसे निवेदन करेंगे कि राज्य की तरफ से कोई प्रोटोकॉल अधिकारी एम्स ऋषिकेश में रहे.
पढ़ें---