देहरादूनःउत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल ने बड़े अंतर से चुनाव अपने पक्ष में कर लिया. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस पार्टी को बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में जीत के बाद केदारनाथ सीट से भी बहुत उम्मीद थी. लेकिन कांग्रेस को इस विधानसभा सीट पर तगड़ा झटका लगा है.
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में मिली हार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह हार कांग्रेस की नहीं, बल्कि उत्तराखंड के सरोकारों की हार है. कांग्रेस प्रत्याशी को मिली हार को लेकर हरीश रावत की पीड़ा साफ झलकी. उन्होंने केदारनाथ विधानसभा सीट के चुनावी परिणामों को चिंताजनक बताया. उन्होंने आगे कहा, यह उन सवालों की हार है, जिन सवालों को केदार भूमि के लोग स्वयं उठा रहे थे. यह सवाल कांग्रेस पार्टी के नहीं थे, लेकिन यह सवाल केदारनाथ की आम जनता के थे.