उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार से बेटे की हार पर छलका हरीश रावत का दर्द, वोटों के अंतर को बताया अविश्वसनीय - Harish Rawat on Virendra Rawat defeat - HARISH RAWAT ON VIRENDRA RAWAT DEFEAT

Harish Rawat on Virendra Rawat Defeat हरिद्वार लोकसभा सीट से बेटे वीरेंद्र रावत की हार से हरीश रावत खासा निराश नजर आए. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच वोटों के अंतर को अविश्वसनीय बताया.

Harish Rawat on Virendra Rawat Defeat
हरिद्वार से बेटे की हार पर छलका हरीश रावत का दर्द (PHOTO-ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 4, 2024, 7:53 PM IST

हरिद्वार से बेटे की हार पर छलका हरीश रावत का दर्द (VIDEO- ETV BHARAT)

हरिद्वारः उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा समेत पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के जीत के बाद कांग्रेस नेता हरीश रावत का दर्द छलका है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर बेटे वीरेंद्र रावत के हारने पर हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं कुछ कमियां जरूर रह गई, जिनका विश्लेषण किया जाएगा. हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर आए परिणाम से हरीश रावत उत्साहित नजर आए.

हरीश रावत ने कहा कि, मोदी की गारंटी को लोगों ने रिजेक्ट कर दिया. दो राउंड में पीएम मोदी भी अपने लोकसभा क्षेत्र में हारे. जनता किसी का अहंकार नहीं रखती है. लोगों ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है. हरीश रावत ने कहा कि हमें हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर जीत की उम्मीद थी. लेकिन कहीं कुछ कमियां रह गई. जिसका विश्लेषण किया जाएगा. उन्होंने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों ने बहुत उत्साह के साथ मतदान किया. हालांकि, वोटों का मार्जिन ज्यादा है. मेरे लिए यह मार्जिन अविश्वसनीय है.

राष्ट्रीय स्तर पर आए रुझानों पर हरीश रावत ने कहा कि, 400 पार वालों के लिए 273 का आंकड़ा पार करना भी महाभारत हो गया है. लोग इंडिया गठबंधन के साथ भावनातमक रूप से जुड़े हैं. लोगों ने परिवर्तन के लिए वोट दिया. संविधान की रक्षा के लिए वोट किया है.

बता दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को 1.50 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है. वहीं तीसरे नंबर पर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा के त्रिवेंद्र रावत ने लहराया परचम, हरीश रावत के बेटे कांग्रेस के वीरेंद्र को दी पटखनी

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड की पांचों सीटों पर खिला कमल, कांग्रेस का सूपड़ा साफ, शुरू हुआ मंथन का दौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details