उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'मेयर और मंत्री की खटपट, खामियाजा भुगत रही जनता', ऋषिकेश में बोले हरीश रावत - HARISH RAWAT IN RISHIKESH

ऋषिकेश में कांग्रेस कैंडिडट दीपक जाटव के प्रचार में उतरे हरीश रावत, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

HARISH RAWAT IN RISHIKESH
ऋषिकेश में हरीश रावत ने किया प्रचार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 10, 2025, 8:03 PM IST

Updated : Jan 10, 2025, 9:26 PM IST

ऋषिकेश: निकाय चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक दल जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में ऋषिकेश में कांग्रेस से मेयर पद के प्रत्याशी दीपक जाटव को जीत दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए मतदाताओं से दीपक के लिए अपार सनर्थन मांगने के लिए कहा. हरीश रावत ने ऋषिकेश में नगरीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और निवर्तमान मेयर अनिता ममगाई के बीच पांच सालों तक चली खटपट पर भी चुटकी ली.

हरीश रावत ने कहा मंत्री और मेयर की खटपट का खामियाजा शहर की जनता ने भुगता है. ऋषिकेश में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. मंत्री और मेयर की खटपट से जनता त्रस्त है. अब कांग्रेस पार्टी ने युवा नेता दीपक जाटव को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है. जनता का आशीर्वाद दीपक जाटव को जरूर मिलेगा. दीपक की जीत के बाद शहर के विकास के लिए तमाम काम किए जाएंगे. दीपक ने शहर के विकास को लेकर प्लान बनाना भी शुरू कर दिया है.

ऋषिकेश में हरीश रावत ने किया प्रचार (ETV BHARAT)

बता दें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज मेयर पद के प्रत्याशी दीपक जाटव को जीत हासिल कराने के लिए ऋषिकेश पहुंचे. हरीश रावत ने दीपक जाटव के चुनावी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. अभी तक किए गए प्रचार प्रसार के दौरान मिल रहे समर्थन का फीडबैक भी कार्यकर्ताओं से लिया. चुनाव जीतने का मंत्र भी हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं को दिया. हरीश रावत ने कहा यह समय बदलाव का है. जनता भाजपा की नीतियों से त्रस्त है. वह कांग्रेस के साथ जुड़कर क्षेत्र का विकास करना चाहती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सत्ता में रह कर विकास नहीं करने वाले नेताओं की पोल खोलने का आह्वान किया. हरीश रावत ने राज्य में सभी निकाय सीटें जीतने का दावा किया.

पढे़ं-हरीश रावत और प्रीतम सिंह ने लक्सर में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट, बीजेपी सरकार को घेरा

Last Updated : Jan 10, 2025, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details