रुड़की: हरिद्वार जिले में रुड़की में 72 घंटे पहले हुई रेखा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने रेखा की जानकर महिला रुबीना को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला के पास से पुलिस को लूटी की रमक और ज्वैलरी भी बरामद हुई है. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने पूरे मामले का खुलासा किया.
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सती मोहल्ले में रहने वाली रेखा की तीन दिन पहले घर में ही हत्या की गई थी. पुलिस ने बताया कि रेखा ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी. आरोपी महिला रूबीना अपने किसी परिचित के माध्यम से ब्याज पर पैसे लेने के लिए रेखा के घर आई थी. वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई और जल्दी ही दोनों की मुलाकात जान पहचान में बदल गई.
ये थी हत्या की वजह: आरोपी महिला रुबीना रुड़की के मच्छी मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रहती थी. रुबीना का पति शमशेर पत्थर टाइल्स का काम करता है. रुबीना 6 साल से लोन लेने और अन्य लोगों को लोन दिलवाने में बिचौलिये का काम करती है. रुबीना ने 2 साल से महिलाओं का एक समूह बना रखा था, जिन्हें वो आवश्यकतानुसार अपनी जिम्मेदारी पर लोन दिलवाती थी, जिसके एवज में रुबीना प्रत्येक महिला से पांच पांच सौ रुपये कमीशन लेती थी.
आरोपी महिला रुबीना ने खुद के लिए भी 4 बैंकों से लोन भी लिया हुआ था. आरोपी रुबीना ने इकरा नाम की एक महिला की आईडी से भी एक लाख का लोन लेकर अपने परिचित सगीरन को दिया हुआ था. लेकिन कुछ समय बाद सगीरन की मौत होने के कारण उसकी किस्त भी आरोपी महिला को देनी पड़ रही थी. उक्त किस्त और खुद के द्वारा लिए गए अन्य लोन की किस्तों के बोझ तले दबी रुबीना पैसा वापस न कर पाने के कारण तकादा करने वालों के बार-बार घर में आने से परेशान थी.