रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे. इस दौरान उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि अब रेगिस्तान में भी कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा मुसलमानों को भाजपा से डराती रही और उनमें खौफ पैदा करती रही. लेकिन भाजपा ने हमेशा मुस्लिम समाज का साथ दिया है. हालांकि इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जुटे.
दरअसल रामपुर नगर पंचायत का गठन हाल ही में हुआ है और रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य है. वहीं पहली बार भाजपा ने परवेज आलम को अपना प्रत्याशी बनाकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर मैदान में उतारा है. भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे, हालांकि इस अवसर पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स समेत पार्टी के बड़े नेता भी मौजूद रहे.
रुड़की में बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना (Video-ETV Bharat) इस दौरान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा की गतिविधियों को और भी बढ़ावा मिलेगा. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों ने देश को मजबूत और समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमें सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा. उन्होंने जनसमूह से भाजपा प्रत्याशी परवेज आलम को जिताने की अपील की.
ताकि रामपुर क्षेत्र का बड़े पैमाने पर विकास हो सके. वहींं कार्यक्रम में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि अब रेगिस्तान में भी कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि हमेशा कांग्रेस मुसलमानों को भाजपा से डराती रही और उनमें खौफ पैदा करती रही. लेकिन भाजपा ने हमेशा मुस्लिम समाज का साथ दिया. अब समय आ गया है कि मुस्लिम समाज भाजपा का साथ दें और सभी नगर निकाय चुनाव में भाजपा को जीत दिलाएं.
उन्होंने मौजूदा कांग्रेस विधायक हाजी फुरकान अहमद पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई कार्यकर्ता नहीं है. इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक को अपने समाज पर भी विश्वास नहीं है और जो आदमी किसी पर विश्वास नहीं करता, उन पर जनता कैसे विश्वास करेगी. इसलिए यहां पर कमल का फूल खिलेगा और हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
पढ़ें-निकाय चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका, उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने दिया पार्टी से इस्तीफा