अलीगढ़ :अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय गेम्स कमेटी की ओर से आयोजित नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय हॉकी टूर्नामेंट में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को हराकर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार ने जीत दर्ज की. लीग मैचों के तहत पहला मुकाबला लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) फगवाड़ा और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के बीच हुआ. पिछले साल की विजेता एलपीयू को हराते हुए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने 4-2 से जीत दर्ज की.
मैच की शुरुआत में ही 2 मिनट के भीतर गुरुकुल के मोहित कुशवाहा ने पहला गोल किया. इससे टीम का मनोबल बढ़ा. मोहित ने 14वें मिनट में दूसरा गोल किया और विरोधी टीम पर दबाव बनाया. इसके बाद 18वें मिनट में आकाश पाल ने तीसरा और 23वें मिनट में मोहित ने चौथा गोल दागा. एलपीयू की ओर से 41वें मिनट में जसपाल सिंह और 59वें मिनट में शिवम राणा ने एक-एक गोल किए.
दूसरा लीग मुकाबला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीच खेला गया. मैच में पहले 20 मिनट तक दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया. 21वें मिनट में एएमयू के कप्तान मोहम्मद सैफ ने शानदार मैदानी गोल करते हुए बढ़त बनाई.