उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय हॉकी टूर्नामेंट; AMU को हराकर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने जीता मैच - अलीगढ़ विश्वविद्यालय हॉकी टूर्नामेंट

पिछले साल की विजेता एलपीयू को हराते हुए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने 4-2 से दर्ज की जीत.

ETV Bharat
नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय हॉकी टूर्नामेंट 2024 (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 11:38 AM IST

अलीगढ़ :अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय गेम्स कमेटी की ओर से आयोजित नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय हॉकी टूर्नामेंट में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को हराकर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार ने जीत दर्ज की. लीग मैचों के तहत पहला मुकाबला लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) फगवाड़ा और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के बीच हुआ. पिछले साल की विजेता एलपीयू को हराते हुए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने 4-2 से जीत दर्ज की.

मैच की शुरुआत में ही 2 मिनट के भीतर गुरुकुल के मोहित कुशवाहा ने पहला गोल किया. इससे टीम का मनोबल बढ़ा. मोहित ने 14वें मिनट में दूसरा गोल किया और विरोधी टीम पर दबाव बनाया. इसके बाद 18वें मिनट में आकाश पाल ने तीसरा और 23वें मिनट में मोहित ने चौथा गोल दागा. एलपीयू की ओर से 41वें मिनट में जसपाल सिंह और 59वें मिनट में शिवम राणा ने एक-एक गोल किए.

दूसरा लीग मुकाबला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीच खेला गया. मैच में पहले 20 मिनट तक दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया. 21वें मिनट में एएमयू के कप्तान मोहम्मद सैफ ने शानदार मैदानी गोल करते हुए बढ़त बनाई.

22वें मिनट में धनंजय ने पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए दूसरा गोल कर टीम की स्थिति मजबूत की. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के गुरनूर ने 28वें मिनट में गोल कर वापसी की कोशिश की, लेकिन 34वें मिनट में एएमयू के पीयूष ने तीसरा गोल कर जीत सुनिश्चित की. एएमयू ने यह मुकाबला 3-1 के स्कोर से जीतते हुए 2 अंक अर्जित किए.

एएमयू रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान आईपीएस ने मैच में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरे मैच की वीडियोग्राफी और यूट्यूब पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था की. मैच के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया.

इस अवसर पर एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजजद अली रिजवी, आयोजन सचिव प्रोफेसर गुलाम सरवर हाशमी, पूर्व कप्तान हुसैन वहीद आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े :मेरठ की इस कंपनी के बैट से सुनील गावस्कर ने बनाए थे देश के लिए रन, विदेशी प्लेयर भी हैं इसके मुरीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details