हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में शनिवार 19 अक्टूबर को जिला प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. जिला प्रशासन ने मीरपुर गांव में अवैध रुप से बनी मजार नुमा धार्मिक संरचना को ध्वस्त किया. ये निर्माण टिहरी बांध परियोजना पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग की जमीन पर किया गया था.
बीते काफी समय से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एक कार्रवाई शनिवार 19 अक्टूबर को हरिद्वार में भी हुई. हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर एसडीएम अजयवीर सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण को गिराया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.
हरिद्वार जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग की करीब दो बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर धार्मिक निर्माण किया गया था, जिसे शनिवार को प्रशासन की टीम ने हटा दिया.