उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां, दुल्हन की तरह सजी धर्मनगरी, जलाये जाएंगे 2100 दीपक - Diwali in Harki Paidi

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha हरिद्वार में आज नगर निगम ने ओम घाट पर श्री राम और नगर निगम हरिद्वार लिखी आकृति बनाकर 2100 दीप जलाए हैं. साथ ही पूरी हरकी पैड़ी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 11:26 PM IST

हरिद्वार:राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या दुल्हन की तरह सज गई है. हरकी पैड़ी को भी झंडों और लाइट के साथ सजाया गया है. इसी कड़ी में आज हरिद्वार नगर निगम ने ओम घाट पर 2100 दीप जलाए. इन दीयों को जय श्री राम और नगर निगम हरिद्वार लिखी आकृति में जलाया गया है. इसके अलावा मालवीय द्वीप, ब्रह्मकुंड और संजय पुल समेत पूरी हरकी पैड़ी को दीपों से सजाया जाएगा. साथ ही ज्वालापुर स्थित श्रीराम चौक के सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू हो गया है. यहां पर 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

गोविंद घाट पर आज भजन संध्या का होगा आयोजन:बता दें कि कनखल थाने के समीप प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लाइट मकान सजाए गए हैं. भूपतवाला स्थित सबसे प्राचीन राम मंदिर में भंडारे के साथ ही सुंदरकांड का पाठ होगा. साथ ही भीमगोड़ा स्थित रामलीला भवन में भजन संध्या और सुंदर कांड आयोजित किया जाएगा. इलके अलावा आज गोविंद घाट पर भजन संध्या और रामलीला का मंचन किया जाएगा.

हरकी पैड़ी में 22 जनवरी को मनाई जाएदी दीवाली:जिला होमस्टे एसोसिएशन हरिद्वार के जिलाध्यक्ष मोनिक धवन ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक हरिद्वार जिले में सांस्कृतिक उत्सव मनाया जाएगा. साथ ही विशेष स्वच्छता अभियान चलते हुए दीप महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होंगे. वहीं, श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पैड़ी में लाइटें लगाई जा रही हैं. ब्रह्मकुंड, मालवीय घाट और घंटाघर को भी सजाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को हरकी पैड़ी में दीवाली मनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:रामलला के स्वागत के लिए सज गया शहर, दिखेगी कुमाऊंनी संस्कृति, LED से होगा लाइव प्रसारण

नगर निगम ने जलाए दीप:नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने बताया कि नगर निगम हरिद्वार द्वारा कई धार्मिक स्थलों और मुख्य चौक चौराहों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें नगर निगम हरिद्वार के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य स्वयंसेवी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Watch : सोने की अंगूठी पर राम मंदिर की प्रतिकृति, जानिए कितनी है कीमत

Last Updated : Jan 21, 2024, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details