उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप गैंग का खुलासा, हुस्न के जाल में फंसाकर लोगों से ठगी करने वाले 3 लोग गिरफ्तार - honey trap gang in Roorkee

Police arrested Honey Tap gang उत्तराखंड के रुड़की शहर में पुलिस ने बड़े मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो आम लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी किया करते थे. हाल ही में इस गैंग ने रुड़की के व्यक्ति को रेप के झूठे केस में फंसाकर तीन लाख रुपए की ठगी की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 14, 2024, 4:58 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर उससे तीन लाख रुपए की ठगी की थी. पीड़ित ने रुड़की की गंगनगर कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की थी.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 30 जनवरी को रावली महदूद गांव के रहने वाले व्यक्ति ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी थी. तहरीर में पीड़ित ने बताया था कि आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर पहले उसे बलात्कार जैसे झूठे मुकदमे में फंसाया और उससे डरा धमाकर तीन लाख ठग लिए.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू तो प्राथमिक दौर पर मामला सही पाया गया, जिसके बाद पुलिस मुखबिर की सूचना पर आरोपी निशा (19 वर्ष) पुत्री वसरूद्दीन निवासी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश, साहिल (22 वर्ष) पुत्र नफीस निवासी कलियर शरीफ और राव नौशाद उर्फ गुड्डू (50 वर्ष) पुत्र राव जिलानी निवासी ढण्डेरा रुड़की को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि अभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगला जा रहा है. पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि इन्होंने इस तरह किन-किन लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे पैसे ठगे है. बता दें कि उत्तराखंड में पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है, जहां हुस्न के जाल में फंसकर कुछ लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई लूटा दी है. पुलिस समय-समय पर लोगों को इस बारे में जागरुक करती रहती है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details