उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा के उद्गम स्थल पर शादी के बंधन में बंधा हरिद्वार का जोड़ा, तीर्थ पुरोहितों ने दिया आशीर्वाद - WEDDING IN GANGOTRI DHAM

हरिद्वार की मानसी और स्पर्श ने गंगोत्री धाम में लिए सात फेरे, श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना नव विवाहित जोड़ा.

wedding in gangotri dham
गंगा के उद्गम स्थल पर शादी के बंधन में बंधा हरिद्वार का जोड़ा (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 23, 2024, 6:38 PM IST

Updated : Oct 23, 2024, 7:09 PM IST

उत्तरकाशी:उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है. त्रियुगीनारायण, औली, ऋषिकेश, जोशीमठ, शांतिकुंज हरिद्वार में दूर-दूर से जोड़े विवाह के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में एक जोड़े ने गंगोत्री धाम में गंगा के तट पर सात फेरे लिए हैं. गंगोत्री धाम प्रांगण में ईशावास्यम एवं कृष्णा आश्रम में साधु संतों की मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ. धाम में जोड़ा श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा.

चारधाम यात्रा के बीच उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बड़ी संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालु मां गंगा व यमुना के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक गंगोत्री धाम में हरिद्धार निवासी संजय चोपड़ा की पुत्री मानसी (वधु) और बहादराबाद के स्पर्श (वर) परिवार के साथ गंगोत्री धाम में एक दिन पहले ही विवाह रचाने गंगोत्री धाम पहुंचे. ईशावास्य एवं कृष्णा आश्रम में वेद पाठियों ने मंत्रोच्चारण के साथ उनका विवाह करवाया. नव विवाहित जोड़ा गंगोत्री धाम की सुदंरता और आध्यात्मिकता से अभिभूत नजर आया.

हरिद्वार की मानसी और स्पर्श ने गंगोत्री धाम में लिए सात फेरे (VIDEO-ETV Bharat)

विदेशी जोड़े भी कर चुके हैं गंगोत्री में विवाह: उन्होंने कहा कि देवभूमि के पवित्र धाम में सात फेरे लेकर वे धन्य हो गए. उन्होंने कहा कि गंगोत्री धाम में आकर उनका ये सपना पूरा हुआ. बता दें कि, इससे पहले भी गंगोत्री धाम में कई हिंदू के साथ ही विदेशी जोड़े भी सात फेरे लेकर विवाह के बंधन में बंधे हैं.

तीर्थपुरोहितों ने दिया आशीर्वाद: गंगोत्री धाम समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने वर वधू को अपना आर्शीवाद दिया. इस दौरान साधु संतों के साथ ही तीर्थपुरोहितों ने भी नव विवाहित जोड़े को अपना आर्शीवाद दिया. उन्होंने कहा कि इससे पहले गंगोत्री धाम में कई विदेशियों ने भी विवाह किया है.

ये भी पढ़ेंः

Last Updated : Oct 23, 2024, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details