हरदोई :शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक शख्स ने बेटे को बचाने के लिए 11 साल के बच्चे की हत्या कर दी. उसकी लाश गन्ने के खेत में छिपा दी. वारदात 18 अक्टूबर की है. पुलिस ने शनिवार की देर शाम घटना का खुलासा कर दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है.
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि लालपुर गांव के रहने वाले नेतराम ने 18 अक्टूबर 2024 को अपने बेटे आयुष (11) के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बताया था कि आयुष अंबेडकर पार्क में खेलकर घर लौट रहा था. इस दौरान अचानक रास्ते से वह लापता हो गया. पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी.
इस बीच पुलिस ने 23 अक्टूबर को गन्ने के खेत से आयुष का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. इसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. एसपी ने बताया कि जांच के दौरान गांव के ही छोटेलाल पर शक की सुई जाकर अटक गई. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.