उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में बेटे को बचाने के लिए पिता ने कर दी 11 साल के बच्चे की हत्या, गन्ने के खेत में छिपाई लाश - HARDOI MURDER

FATHER BECOMES MURDERER FOR SON : ईंट पर गिरकर बेहोश हो गया था बच्चा. आरोपी को लगा कि बेटा फंस जाएगा इसलिए मार डाला.

आरोपी ने गन्ने के खेत में छिपाई थी लाश.
आरोपी ने गन्ने के खेत में छिपाई थी लाश. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2024, 11:57 AM IST

हरदोई :शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक शख्स ने बेटे को बचाने के लिए 11 साल के बच्चे की हत्या कर दी. उसकी लाश गन्ने के खेत में छिपा दी. वारदात 18 अक्टूबर की है. पुलिस ने शनिवार की देर शाम घटना का खुलासा कर दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है.

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (Video Credit; ETV Bharat)

एसपी नीरज जादौन ने बताया कि लालपुर गांव के रहने वाले नेतराम ने 18 अक्टूबर 2024 को अपने बेटे आयुष (11) के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बताया था कि आयुष अंबेडकर पार्क में खेलकर घर लौट रहा था. इस दौरान अचानक रास्ते से वह लापता हो गया. पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी.

इस बीच पुलिस ने 23 अक्टूबर को गन्ने के खेत से आयुष का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. इसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. एसपी ने बताया कि जांच के दौरान गांव के ही छोटेलाल पर शक की सुई जाकर अटक गई. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

आरोपी ने बताया कि उसका बेटा विनोद आयुष के साथ खेल रहा था. खेल-खेल में आयुष ने विनोद के 5 रुपये जीत लिए. इसके बाद वह रुपये लेकर भागने लगा. भागते वक्त आयुष ठोकर खाकर ईंट पर गिर गया. इससे वह बेहोश हो गया. इस पर वह आयुष को अपने घर लेकर चला गया.

काफी देर तक उसे होश न आने पर उसे डर लगने लगा. उसने सोच कि आयुष को कुछ हो गया तो उसका बेटा विनोद फंस जाएगा. इसकी वजह से छोटेलाल ने गला दबाकर आयुष की हत्या कर दी. इसके बाद शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया.

यह भी पढ़ें :बारात घर के सामने महिला की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए थे हमलावर

ABOUT THE AUTHOR

...view details