छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में 36 लाख के हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, बस्तर में फोर्स का फुल एक्शन जारी - HARDCORE NAXALITE ARRESTED

बस्तर के बीजापुर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई तेजी से जारी है. 36 लाख के इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

HARDCORE NAXALITE ARRESTED
हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2025, 8:08 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 9:36 PM IST

बीजापुर: बस्तर सहित पूरे बीजापुर में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन का असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक साथ 14 नक्सलियों को अरेस्ट किया है. इनमें से आठ नक्सली 36 लाख के इनामी हैं. डीआरजी बीजापुर, डीआरजी उसूर, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ टीम के संयुक्त एक्शन से इन नक्सलियों को पकड़ा गया है.

कई नक्सल वारदात में शामिल थे नक्सली: गिरफ्तार किए गए नक्सली कई नक्सल वारदात में शामिल रहे हैं. शिकंजे में आए नक्सलियों ने सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों ने स्पाइक और जमीन खोदने का हथियार बरामद किया है. बीजापुर के नक्सल ऑपरेशन टीम के एएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि सभी नक्सलियों में से आठ इनामी माओवादी हैं. ये आईईडी ब्लास्ट समेत कई नक्सल वारदात को अंजाम देने में शामिल रहे हैं.

बीजापुर में नक्सलियों पर नकेल (ETV BHARAT)

गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानकारी: कुल 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. यह नक्सलियों के विभिन्न संगठन में कार्य किया करते थे. टेकमेटला, नड़पल्ली और मल्लेमपेंटा इलाके में फोर्स की टीम निकली थी. इन इलाकों में ऑपरेशन के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों में कमली कोड़ेम, चैते सोढ़ी ऊर्फ रीलो, जोगी सोढ़ी ऊर्प टक्कू और राजे सोढ़ी ऊर्फ बोड्डो शामिल है. इन सबके ऊपर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित है.

गिरफ्तार नक्सलियों के नाम

नक्सली कमली कोड़ेम ऊर्फ कोदूम, उम्र 28 साल, आठ लाख का इनामी

नक्सली चैते सोढ़ी ऊर्फ रीलो, उम्र 26 साल, आठ लाख का इनामी

नक्सली जोगी सोढ़ी ऊर्फ टोक्कू, उम्र 24 वर्ष, आठ लाख का इनामी

नक्सली राजे सोढ़ी ऊर्फ बोडडो, उम्र 33 वर्ष, आठ लाख का इनामी

नक्सली देवा मड़कम ऊर्फ बोटी,उम्र 40 साल, एक लाख रुपये का इनामी

नक्सली कोसा माड़वी, उम्र 39 साल, एक लाख रुपये का इनाम था घोषित

नक्सली लिंगा कुहरामी ऊर्फ गेल्ले लिंगा, उम्र 25 वर्ष , एक लाख रुपये का इनाम

हुंगा कुंजाम सोमड़ा मड़कम ऊर्फ राजू, उम्र 25 साल, एक लाख रुपये का इनाम

नक्सली जोगा मड़कम, उम्र 29 साल

नक्सली हुर्रा मड़कम, उम्र 36 साल

नक्सली सोमड़ा मड़कम, उम्र 25 साल

नक्सली रामा माड़वी, उम्र 48 साल

नक्सली हुंगा माड़वी, उम्र 37 साल

नक्सली सुक्का माड़वी, उम्र 55 साल

नक्सलियों की क्राइम कुंडली जानिए: नक्सलियों ने कई वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें आईईडी ब्लास्ट, स्पाइक होल तैयार करने की वारदात को अंजाम देना शामिल है. इन्होंने बीजापुर के कई इलाकों में नक्सल वारदात की घटना को अंजाम दिया.

गिरफ्तार किए गए ये नक्सली 30 नवंबर 2022 को उसूर के टेकमेटला में स्पाइक होल लगाने की घटना में शामिल रहे हैं. जिसमें दो जवान घायल हुए थे. 9 जून 2024 को नड़पल्ली के जंगल में इन्होंने आईईडी ब्लास्ट किया था. इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई. 6 जनवरी 2025 को उसूर नड़पल्ली मार्ग पर आईईडी लगाने की घटना में भी ये नक्सली शामिल थे. जिसे डिफ्यूज कर दिया गया था. इस तरह माओवादियों की गिरफ्तारी फोर्स के लिए बड़ी सफलता है- मयंक गुर्जर, एएसपी, नक्सल ऑप्स

गिरफ्तार किए गए सभी नक्सलियों को बीजापुर पुलिस की टीम ने जिला अदालत में पेश किया. कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि इन नक्सलियों की गिरफ्तारी से माओवादियों के बारे में डिटेल सूचना मिल सकती है.

गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर: इनामी माओवादी चलपति की डेडबॉडी लेने पहुंचे उनके ससुर, अन्य नक्सलियों का भी हुआ पोस्टमार्टम

कब मिलेगा 3100 की दर से धान बोनस का पैसा, कर्ज वसूली और धान खरीदी का पूरा हिसाब जानिए

भिलाई के ग्रीन वैली अपार्टमेंट में शराबियों का तांडव, गार्ड को मारी कार से टक्कर

Last Updated : Jan 24, 2025, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details