बीजापुर: बस्तर सहित पूरे बीजापुर में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन का असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक साथ 14 नक्सलियों को अरेस्ट किया है. इनमें से आठ नक्सली 36 लाख के इनामी हैं. डीआरजी बीजापुर, डीआरजी उसूर, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ टीम के संयुक्त एक्शन से इन नक्सलियों को पकड़ा गया है.
कई नक्सल वारदात में शामिल थे नक्सली: गिरफ्तार किए गए नक्सली कई नक्सल वारदात में शामिल रहे हैं. शिकंजे में आए नक्सलियों ने सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों ने स्पाइक और जमीन खोदने का हथियार बरामद किया है. बीजापुर के नक्सल ऑपरेशन टीम के एएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि सभी नक्सलियों में से आठ इनामी माओवादी हैं. ये आईईडी ब्लास्ट समेत कई नक्सल वारदात को अंजाम देने में शामिल रहे हैं.
गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानकारी: कुल 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. यह नक्सलियों के विभिन्न संगठन में कार्य किया करते थे. टेकमेटला, नड़पल्ली और मल्लेमपेंटा इलाके में फोर्स की टीम निकली थी. इन इलाकों में ऑपरेशन के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों में कमली कोड़ेम, चैते सोढ़ी ऊर्फ रीलो, जोगी सोढ़ी ऊर्प टक्कू और राजे सोढ़ी ऊर्फ बोड्डो शामिल है. इन सबके ऊपर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित है.
गिरफ्तार नक्सलियों के नाम |
---|
नक्सली कमली कोड़ेम ऊर्फ कोदूम, उम्र 28 साल, आठ लाख का इनामी नक्सली चैते सोढ़ी ऊर्फ रीलो, उम्र 26 साल, आठ लाख का इनामी नक्सली जोगी सोढ़ी ऊर्फ टोक्कू, उम्र 24 वर्ष, आठ लाख का इनामी नक्सली राजे सोढ़ी ऊर्फ बोडडो, उम्र 33 वर्ष, आठ लाख का इनामी नक्सली देवा मड़कम ऊर्फ बोटी,उम्र 40 साल, एक लाख रुपये का इनामी नक्सली कोसा माड़वी, उम्र 39 साल, एक लाख रुपये का इनाम था घोषित नक्सली लिंगा कुहरामी ऊर्फ गेल्ले लिंगा, उम्र 25 वर्ष , एक लाख रुपये का इनाम |