हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा जिले से बड़ा मामला सामने आया है. शहर के विवेकानंद कॉम्पलेक्स में रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी पर दिव्यांग दलित नाबालिग की पिटाई करने का आरोप. यह भी आरोप है कि रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी ने दिव्यांग दलित नाबालिग को पीटते हुए अर्धनग्न कर दिया और उसकी शर्ट उतरवाकर नाली साफ करवाई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर रिटायर्ड अधिकारी को गिरफ्तार किया है.
रिटायर्ड अधिकारी ने दिव्यांग नाबालिग को पीटा
पुलिस के मुताबिक 'नाबालिग ने काम्प्लेक्स के नीचे बनी नाली में पेशाब कर ली थी, इस बात को लेकर रिटायर्ड अधिकारी डीके ओझा का गुस्सा सातवे आसमान में पहुंच गया. उन्होंने दिव्यांग नाबालिग की लात-घूसों से पिटाई कर दी. इतने पर भी जब उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो रिटायर्ड अधिकारी ने नाबालिग की शर्ट उतरवाकर उससे नाली भी साफ करवाई. यह पूरी घटना आसपास मौजूद लोग देखते रहे कोई बचाने नहीं आया. वहीं यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.'
यहां पढ़ें... |