मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा कलेक्टर ने अधिकारियों के हाथों में थमाया फावड़ा और कहा करो गंदगी साफ, फिर क्या हुआ... - Harda Officials cleaned the river - HARDA OFFICIALS CLEANED THE RIVER

हरदा जिला कलेक्टर आदित्य सिंह ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्रोतों के सफाई का जिम्मा उठाया है. मंगलवार को कलेक्टर सहित अधिकारियों ने श्रमदान किया और अजनाल नदी में फैली गंदगी के अंबार की सफाई की.

HARDA OFFICIALS CLEANED THE RIVER
अधिकारियों ने श्रमदान कर अजनाल नदी को किया साफ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 5:11 PM IST

हरदा।जिला कलेक्टर आदित्य सिंह ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले के सभी कुएं, बावड़ी, तालाब और नदियों की सफाई का बीड़ा उठाया है. जिसमें ग्रामीणों और समाजसेवियों के सहयोग से साफ सफाई की जा रही है. इस अवसर पर महिलाओं ने भी श्रमदान के लिए हाथ बढ़ाया और कलेक्टर सहित सभी अधिकारी मंगलवार सुबह साफ-सफाई में जुट गए.

जल गंगा संवर्धन अभियान के अधिकारियों ने फावड़ा उठाकर नदी की सफाई की (ETV Bharat)

अधिकारियों के हाथ में थमाया फावड़ा

हरदा की जीवन रेखा कही जाने वाली अजनाल नदी जिससे शहर के आधे से अधिक क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है, उसमें गंदगी का अंबार लगा हुआ था. गंदगी के अंबार को देख जिला कलेक्टर आदित्य सिंह ने इसे साफ करने का जिम्मा उठाया. पहले नदी के अंदर की गाद को जेसीबी से हटाया गया. उसके बाद सभी अधिकारियों ने फावड़ा उठाया और नदी की गंदगी को साफ किया. मौके पर कलेक्टर आदित्य सिंह और अपर कलेक्टर देवीगोड़ा ने भी सभी के साथ मिलकर श्रमदान किया.

ये भी पढ़ें:

29 हजार पेड़ों पर समाजसेवी और पर्यावरणविद बांधेगे रक्षासूत्र, सरकार के इस निर्णय से हैरान हैं रहवासी

माचक नदी पर बना पुल धंसा, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे ग्रामीण, देख रहे विकास की राह

जल स्रोतों का होगा जीर्णोद्धार

मध्य प्रदेश में 5 जून से 15 जून तक मुख्यमंत्री के आदेशानुसार 'जल गंगा संवर्धन अभियान' चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत सभी जल स्रोतों का जीर्णोद्धार किया जाना है. कलेक्टर आदित्य सिंह ने कहा कि"जिले के जितने भी पानी के स्रोत हैं सभी की सफाई कराई जाएगी, जिससे जिले में पीने के पानी की समस्या नहीं होगी और पुराने जल स्रोतों के धरोहरों का जीर्णोद्धार भी हो जायेगा."

Last Updated : Jun 11, 2024, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details