मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में मृतकों के आंकड़ों पर क्या बोले मंत्री उदय प्रताप - minister udaypratap statement

Harda firecracker factory explosion : हरदा में पटाखा फैक्टरी विस्फोट में मृतकों के आंकड़ों को लेकर परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप ने कहा कि कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि मौते इससे ज्यादा हुई हैं. इन हादसे के जिम्मेदारों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

harda firecracker factory explosion
हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में क्या बोले मंत्री उदय प्रताप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 5:21 PM IST

हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में क्या बोले मंत्री उदय प्रताप

भोपाल।हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में मंत्री राव उदय प्रताप का कहना है कि इस मामले को लेकर सरकार बहुत गंभीर है. घटना की जानकारी लगते ही सीएम मोहन यादव ने मेरे साथ एसीएस सहित बड़े अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा. एसीएस होम की अध्यक्षता में जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज की जिम्मेदारी सरकार की है.

पूरे प्रदेश से डिटेल्स ले रहे हैं

विस्फोट में मौतों के आंकड़े पर मंत्री उदय प्रताप का कहना है कि 11 लोग हादसे में मृत हुए हैं. जब मीडिया ने पूछा कि मौतें ज्यादा हो सकती हैं तो उनका कहना था कि ये अफवाहें फैलाई जा रही हैं. जल्द ही पूरी रिपोर्ट आ जायेगी. दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जायेगा. सीएम ने घटना पर त्वरित एक्शन लिया है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश से पटाखा की दुकानों की डिटेल ली जा रही है. शाम तक पूरी रिपोर्ट आ जायेगी. प्रदेश में जहां-जहां पटाखों का भंडारण होगा, उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ALSO READ:

कांग्रेस पर साधा निशाना

मंत्री उदय प्रताप ने कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव को लेकर कहा कि हम हर मामले में चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस चर्चा से बचती है. कमल पटेल पर कांग्रेस के आरोप पर उदयप्रताप बोले कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. ये मिसाल बनेगी, दोषी कोई भी हो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी ने चश्मा लगा रखा है. वे चश्मा उतारकर देखें. हमेशा कांग्रेस दुर्घटना में राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि ये चूक का परिणाम है हादसा. इसलिए पूरी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details