भोपाल।हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में मंत्री राव उदय प्रताप का कहना है कि इस मामले को लेकर सरकार बहुत गंभीर है. घटना की जानकारी लगते ही सीएम मोहन यादव ने मेरे साथ एसीएस सहित बड़े अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा. एसीएस होम की अध्यक्षता में जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज की जिम्मेदारी सरकार की है.
पूरे प्रदेश से डिटेल्स ले रहे हैं
विस्फोट में मौतों के आंकड़े पर मंत्री उदय प्रताप का कहना है कि 11 लोग हादसे में मृत हुए हैं. जब मीडिया ने पूछा कि मौतें ज्यादा हो सकती हैं तो उनका कहना था कि ये अफवाहें फैलाई जा रही हैं. जल्द ही पूरी रिपोर्ट आ जायेगी. दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जायेगा. सीएम ने घटना पर त्वरित एक्शन लिया है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश से पटाखा की दुकानों की डिटेल ली जा रही है. शाम तक पूरी रिपोर्ट आ जायेगी. प्रदेश में जहां-जहां पटाखों का भंडारण होगा, उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.