उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ उपचुनाव में हरक ने बीजेपी पर किया कटाक्ष, बोले- दिवंगत शैलारानी रावत के साथ भाजपा ने किया धोखा - KEDARNATH BY ELECTION 2024

केदारनाथ उपचुनाव में शुक्रवार 15 नवंबर को कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने चुनाव प्रचार किया.

Etv Bharat
केदारनाथ उपचुनाव में उतरे बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 15, 2024, 10:05 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. मतदान से पहले कांग्रेस-बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ही पार्टियों के दिग्गज एक-दूसरे पर जुबानी हमला करने में पीछे नहीं हट रहे है. शुक्रवार 15 नवंवर को एक तरफ जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मोर्चा संभाला तो दूसरी तरफ बीजेपी के दिग्गज और गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद अनिल बलूनी ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांगे.

हरक ने बताया बाबा केदार की अस्मिता का उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के लिए मैदान में वोट मांगने उतरे हरक सिंह रावत ने इस केदारनाथ उपचुनाव को बाबा केदार की अस्मिता का चुनाव बताया है. शुक्रवार को हरक सिंह रावत ने केदारघाटी की अगस्त्यमुनि से हुंकार भरी और बीजेपी को कड़े शब्दों में चेतावनी दी.

बीजेपी ने केदारनाथ की जनता को दिया धोखा: इस दौरान उन्होंने हरक सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी ने अपनी ही पार्टी की दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या को टिकट न देकर केदारनाथ विधानसभा की जनता को धोखा देने का काम किया है. इसलिए 23 नवंबर को आने वाला रिजल्ट देखकर भाजपा को गहरा सदमा लगने वाला है.

हरक सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी ने जनता से केवल झूठे वादे किए हैं. हरक सिंह रावत ने अंकित भंडारी हत्याकांड का मामला उठाते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. बीजेपी सरकार अभी तक अंकित भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम को उजागर नहीं कर पाई है. जनता इस चुनाव में भाजपा को हराकर उत्तराखंड विरोधी इस सरकार के चुल्हे हिलाने वाली है.

बीजेपी सांसद अनिल बलूनी भी मैदान में उतरे: गढ़वाल से बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने भी बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल के लिए ऊखीमठ बाजार में प्रचार किया. इस दौरान अनिल बलूनी ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर काफी चिंतित है. केदारघाटी के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. इसको लेकर ठोस कार्य योजना सरकार बनाने जा रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के विकल्प तैयार होंगे. सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि क्षेत्र की जनता अपने मत को खराब नहीं करेगी.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details