रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. मतदान से पहले कांग्रेस-बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ही पार्टियों के दिग्गज एक-दूसरे पर जुबानी हमला करने में पीछे नहीं हट रहे है. शुक्रवार 15 नवंवर को एक तरफ जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मोर्चा संभाला तो दूसरी तरफ बीजेपी के दिग्गज और गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद अनिल बलूनी ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांगे.
हरक ने बताया बाबा केदार की अस्मिता का उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के लिए मैदान में वोट मांगने उतरे हरक सिंह रावत ने इस केदारनाथ उपचुनाव को बाबा केदार की अस्मिता का चुनाव बताया है. शुक्रवार को हरक सिंह रावत ने केदारघाटी की अगस्त्यमुनि से हुंकार भरी और बीजेपी को कड़े शब्दों में चेतावनी दी.
बीजेपी ने केदारनाथ की जनता को दिया धोखा: इस दौरान उन्होंने हरक सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी ने अपनी ही पार्टी की दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या को टिकट न देकर केदारनाथ विधानसभा की जनता को धोखा देने का काम किया है. इसलिए 23 नवंबर को आने वाला रिजल्ट देखकर भाजपा को गहरा सदमा लगने वाला है.