हापुड़ :हापुड़ पुलिस ने मेटल फैक्ट्री में हुई डकैती का पर्दाफाश करते हुए 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट का माल, नकदी, चाकू और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा भी बरामद किया है.
मैटल्स फैक्ट्री में हुई डकैती का खुलासा करते एसपी ज्ञानंजय सिंह. (Video Credit : ETV Bharat) बता दें कि हापुड़ देहात थाना क्षेत्र में स्थित एक मेटल फैक्ट्री में शुक्रवार रात 6 बदमाशों ने घुसकर चौकीदार को बंधक बनाकर लूटपाट की थी. बदमाशों ने चौकीदार की पिटाई भी की थी. इस दौरान बदमाश फैक्ट्री से लाखों रुपये का कॉपर समेत काफी माल लूट कर मौके से फरार हो गए थे. शनिवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. बदमाशों की तलाश में टीमें लगाईं गईं.
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मेटल फैक्ट्री में बदमाशों ने घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में शामिल 9 बदमाशों का गैंग पकड़ा गया है. आरोपियों से लूट का माल बरामद कर लिया है. डकैती की योजना दस्तोई निवासी प्रभाकर, अभिषेक, अमित ने बनाई थी. इनमें प्रभाकर फैक्ट्री में पहले काम कर चुका है. प्रभाकर ने फैक्ट्री में डकैती की सलाह साथियों को दी थी. इसके बाद तीनों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. आरोपियों के पास से तीन मोबाइल और 28 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं. वारदात में शामिल सभी बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : बहन से मामूली विवाद में साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट
यह भी पढ़ें : SBI की शाखा में डकैती, लॉकर काटकर 12.95 करोड़ के सोने के आभूषण उठा ले गए चोर