हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नए साल पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल - HAPPY NEW YEAR 2025 WISHES

Happy New Year wishes 2025 : नए साल के ख़ास मौके पर आप भी अपने परिजनों को भेजे प्यार से भरे ख़ास संदेश.

Happy New Year 2025 wishes images shayari quotes message facebook instagram and whatsapp status in Hindi
नए साल पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 31, 2024, 8:47 PM IST

Happy New Year Wishes Wishes 2025 :नए साल के ख़ास मौके पर भले ही आप अपने परिजनों के पास हो या दूर, आप उन्हें इस मौके पर प्यार से भरे संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए लाएं है परिजनों के लिए प्यार भरे मैसेज, जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर कर उनके चेहरे पर खुशियां ला सकते हैं.

नए साल की दीजिए बधाई :नए साल के ख़ास मौके पर हम आपके लिए दिलचस्प संंदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर करके उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. साथ ही आप इन संदेशों को अपने किसी रिश्तेदार या चाहने वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. तो कहिए इन प्यार भरे मैसेज से हैप्पी न्यू ईयर-

  • शुभ संदेश आपको मिले, ढेर सारी खुशियां आपको मिले, नए साल पर ढेर सारे गिफ्ट आपको मिले, नए साल की बधाई, Happy New Year 2025
शुभ संदेश आपको मिले (Etv Bharat)
  • पुराने साल को बोलिए Bye, नए साल को बोलिए Hi, Happy New Year 2025
पुराने साल को बोलिए Bye (Etv Bharat)
  • शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा, खुशियों का तिलक, सफलता का साया, बधाई नए साल की आपको, Happy New Year 2025
शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा (Etv Bharat)
  • दिल में अच्छे लोगों को रखते हैं, खुशियों के लिए दर्द सहते हैं, आपको कोई पहले विश ना कर दे, सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं, Happy New Year 2025
दिल में अच्छे लोगों को रखते हैं (Etv Bharat)
  • गम की परछाईयां दूर रहे, तन्हाईयां आपकी दूर रहे , नव वर्ष की शुभकामनाएं, Happy New Year 2025
गम की परछाईयां दूर रहे (Etv Bharat)
  • मां लक्ष्मी का वास हो, मां सरस्वती का साथ हो, घर में श्रीगणेश का वास हो, जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो, Happy New Year 2025
मां लक्ष्मी का वास हो, मां सरस्वती का साथ हो (Etv Bharat)
  • आपके सपने पूरे हो जाए, खुशियां तमाम मिल जाए, ज़िंदगी खुशियों से भर जाए, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, Happy New Year 2025
आपके सपने पूरे हो जाए (Etv Bharat)
  • खुशियां आए आपके आंगन, जीवन में आ जाए नई किरण, महके जीवन का हर पल, कभी ना आए गम का पल, Happy New Year 2025
खुशियां आए आपके आंगन (Etv Bharat)
  • नया साल बनकर आए उजाला, मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला, आपकी किस्मत का खुल जाए ताला, Happy New Year 2025
नया साल बनकर आए उजाला (Etv Bharat)
  • नए साल की शुभकामनाएं, Happy New Year 2025
नए साल की शुभकामनाएं, Happy New Year 2025 (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ABOUT THE AUTHOR

...view details