हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जन्माष्टमी पर अपने फ्रेंड्स को भेजिए ये प्यारे-प्यारे 10 संदेश, पढ़ते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान - Janmashtami wishes in Hindi - JANMASHTAMI WISHES IN HINDI

Janmashtami wishes in hindi : देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. इस बार सोमवार (26 अगस्त) को जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस ख़ास मौके पर आप भी अपने प्रियजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों को हमारे ख़ास संदेश भेजकर हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी कहना ना भूलें. तो हमारे ग्राफिक्स वाले संदेशों को सेव कर लें और फेसबुक, वॉटसएप, एक्स और बाकी मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने प्रियजनों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं भेजें.

Happy Krishna Janmashtami 2024 wishes quotes Whatsapp Facebook Messages and Status Shubhkamnaye sandesh with Graphics Message
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 25, 2024, 8:40 PM IST

Happy Krishna Janmashtami 2024 : सोमवार (26 अगस्त) को जन्माष्टमी मनाई जा रही है. खासतौर पर मथुरा और वृंदावन में जन्माष्टमी की गजब की धूम देखने को मिलती है. कहा जाता है कि हर दिल को भाने वाले कृष्ण ने यहीं पर जन्म लिया था और ऐसे में लाखों भक्त ठाकुरजी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक भी माना जाता है. जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की जन्मगाथा को पढ़ा और सुनाया जाता है. साथ ही लोग कृष्ण भक्ति में इस दिन लीन हो जाते हैं. ऐसे में आप भी अपने मित्र, रिश्तेदारों और प्रियजनों के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के 10 खास शुभकामना संदेश को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, वॉटसएप और फेसबुक के जरिए शेयर करिए और उनके चेहरों पर मुस्कान ले आइए.

  • नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
नंद के घर आनंद भयो (Etv Bharat)
  • हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की (Etv Bharat)
  • कृष्ण जिनका नाम है, गोकुल जिनका धाम है, ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम है, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
    कृष्ण जिनका नाम है, गोकुल जिनका धाम है... (Etv Bharat)
  • माखन का कटोरा, मिश्री की थाल, प्यार-प्यारे है हमारे नंदलाल, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
माखन का कटोरा, मिश्री की थाल (Etv Bharat)
  • श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं, आप खुशियों के दीप जलाएं, परेशानी हो तो वो आपसे आंखे चुराएं, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
    श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं (Etv Bharat)
  • परेशानी हो तो वो आपसे आंखे चुराएं, मुबारक को आपको जन्माष्टमी का त्यौहार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
परेशानी हो तो वो आपसे आंखे चुराएं (Etv Bharat)
  • कृष्णा का रास, राधा का प्यार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार
कृष्णा का रास, राधा का प्यार (Etv Bharat)
  • कृष्ण की भक्ति को दिल में सजाएं, आपका जीवन खुशियों से भर जाएं, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
कृष्ण की भक्ति को दिल में सजाएं (Etv Bharat)
  • हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवाय, हरे कृष्णा, कृष्णा, कृष्णा, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
हे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी (Etv Bharat)
  • माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
माखन चुराकर जिसने खाया (Etv Bharat)

अब तक आपने भी इन प्यारे और खूबसूरत मैसेज को पढ़ लिया होगा, तो याद से इन्हें अपने फैमिले फ्रेन्ड्स, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के साथ शेयर करना ना भूलें..और जरूर कहें हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ABOUT THE AUTHOR

...view details