Happy Krishna Janmashtami 2024 : सोमवार (26 अगस्त) को जन्माष्टमी मनाई जा रही है. खासतौर पर मथुरा और वृंदावन में जन्माष्टमी की गजब की धूम देखने को मिलती है. कहा जाता है कि हर दिल को भाने वाले कृष्ण ने यहीं पर जन्म लिया था और ऐसे में लाखों भक्त ठाकुरजी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक भी माना जाता है. जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की जन्मगाथा को पढ़ा और सुनाया जाता है. साथ ही लोग कृष्ण भक्ति में इस दिन लीन हो जाते हैं. ऐसे में आप भी अपने मित्र, रिश्तेदारों और प्रियजनों के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के 10 खास शुभकामना संदेश को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, वॉटसएप और फेसबुक के जरिए शेयर करिए और उनके चेहरों पर मुस्कान ले आइए.
- नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
- हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
- कृष्ण जिनका नाम है, गोकुल जिनका धाम है, ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम है, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
- माखन का कटोरा, मिश्री की थाल, प्यार-प्यारे है हमारे नंदलाल, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
- श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं, आप खुशियों के दीप जलाएं, परेशानी हो तो वो आपसे आंखे चुराएं, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
- परेशानी हो तो वो आपसे आंखे चुराएं, मुबारक को आपको जन्माष्टमी का त्यौहार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
- कृष्णा का रास, राधा का प्यार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार
- कृष्ण की भक्ति को दिल में सजाएं, आपका जीवन खुशियों से भर जाएं, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
- हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवाय, हरे कृष्णा, कृष्णा, कृष्णा, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
- माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
अब तक आपने भी इन प्यारे और खूबसूरत मैसेज को पढ़ लिया होगा, तो याद से इन्हें अपने फैमिले फ्रेन्ड्स, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के साथ शेयर करना ना भूलें..और जरूर कहें हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App