छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गोवर्धन पूजा आज, जानिए क्यों की जाती है गोबर के पहाड़ की पूजा, सीएम साय ने दी शुभकामनाएं - HAPPY GOVARDHAN PUJA

Govardhan Puja गोवर्धन पूजा के दिन गायों को खिलाई खिचड़ी को प्रसाद के रूप में खाया जाता है.

Govardhan Puja Wishes
गोवर्धन पूजा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2024, 7:14 AM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में आज गोवर्धन पूजा मनाई जा रही है. प्रदेश के गांवों में गोवर्धन पूजा का खासा महत्व है. इस दिन हर घर में गायों की पूजा की जाती है. सीएम विष्णुदेव साय ने गोवर्धन पूजा पर के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और उनकी सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

सीएम विष्णुदेव साय ने दी गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं:मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि गोवर्धन पूजा या अन्नकूट लोकजीवन से जुड़ा त्यौहार है. छत्तीसगढ़ में इस दिन गौ पूजन की परंपरा है. हमारी सनातन संस्कृति ने हमें सभी जीवों पर दया करना सिखाया है. अन्नकूट का त्यौहार भी हमें यही संदेश देता है.

"गोवर्धन पूजा का यह त्यौहार गौवंश और प्रकृति की सेवा का त्यौहार है. इस पावन अवसर पर भगवान श्री कृष्ण और गौ माता से सभी छत्तीसगढ़वासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूं."- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

क्या है गोवर्धन पूजा:गोवर्धन पूजा को अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन गोवर्धन पर्वत, भगवान श्रीकृष्ण और गौ माता की पूजा की जाती है. गोवर्धन पूजा के दिन अपने घर के आंगन और बाहर को गाय के गोबर से साफ सफाई करने के साथ ही गोबर की पर्वत की तरह आकृति बनाकर पूजा की जाती हैं. पूजा करने के बाद भगवान कृष्ण को कई प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. छत्तीसगढ़ में हर घर में गायों की पूजा की जाती है. छत्तीसगढ़ में गायों को खिचड़ी और दूसरे पकवानों का भोग लगाया जाता है. गाय को खिलाने के बाद उसके झूठे भोग को प्रसाद के रूप में सभी को बांटा जाता है.

गोवर्धन पूजा की मान्यता: भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी ऊंगली में उठाकर बृजवासियों की उसके नीचे आश्रय दिया था. गोवर्धन पूजा को उसी से जोड़कर मनाया जाता है. गोवर्धन पूजा बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है. बिना गोबर के गोवर्धन पूजा अधूरी मानी जाती है. हिंदू धर्म में गोबर को पवित्र माना जाता है. लगभग हर पूजा में गोबर का उपयोग किया जाता है. मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने जब गोवर्धन पर्वत को उठाया था तब उन्होंने इसे गोबर के रूप में भी देखा था. इसलिए इस पूजा में गोबर का विशेष महत्व है.

गोवर्धन पूजा पर बंद रहेंगे बैंक:गोवर्धन पूजा के अवसर पर छत्तीसगढ़ में आज कोषालय और बैंकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. यानी आज प्रदेश के सभी निजी और सरकारी बैंक बंद रहेंगे.

गोवर्धन पूजा में क्या करें क्या नहीं, वरना हो जाएगी बड़ी मुसीबत
गोवर्धन पूजा पर बैंक खुले रहेंगे या बंद !
Chhattisgarh Dhan Kharidi: आ गया नवंबर, राज्योत्सव के बाद धान खरीदी का नंबर, किसानों के खाते में आएगी लक्ष्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details