उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अयोध्या में हनुमानगढ़ी का निकास द्वार 2 अक्टूबर तक बंद, नवरात्रि से श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रवेश, लिफ्ट की भी मिलेगी सुविधा - Hanumangarhi in Ayodhya

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 7:41 PM IST

अयोध्या में बुधवार को हनुमानगढ़ी का निकास द्वार 2 अक्टूबर (Hanumangarhi Exit gate closed) तक के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. हनुमानगढ़ी के निकास द्वार के चौड़ीकरण तथा लिफ्ट निर्माण का कार्य चल रहा है.

अयोध्या में हनुमानगढ़ी का निकास द्वार 2 अक्टूबर तक बंद
अयोध्या में हनुमानगढ़ी का निकास द्वार 2 अक्टूबर तक बंद (Photo credit: ETV Bharat)

हनुमान गढ़ी के महंत संजय दास ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

अयोध्या : सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी के निर्माणाधीन निकास द्वार के कार्य को पूरा करने के लिए बुधवार से बंद कर दिया गया है. यह निकास द्वार 2 अक्टूबर तक के लिए बंद रहेगा और 3 अक्टूबर से पुनः प्रारंभ हो रहे नवरात्रि से खोल दिया जाएगा. यह निर्णय हनुमान गढ़ी के पंचों के द्वारा बैठक कर लिया गया है. जिसकी जानकारी पूर्व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत ज्ञान दास व महंत संजय दास ने दी है.

महंत संजय दास ने बताया कि मंदिर के निकट द्वार पर बीते 6 माह से निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसमें सीढ़ियों को तैयार कर लिया गया है और अब उसके ऊपर छत लगाए जाने और मुख्य निकास द्वार का फाउंडेशन तैयार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मार्ग को बंद करने का मुख्य कारण रहा है कि किसी भी दर्शनार्थी को नुकसान न हो और सभी कार्य समय से सकुशल पूरे किए जा सकें. इसके लिए लगातार 24 घंटे कार्य किया जाएगा, वहीं बाद की दो शिफ्टों में 100 से अधिक मजदूरों को लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि निकास द्वार को राजस्थान के लाल पत्थरों से तैयार किया जाएगा.


हनुमान गढ़ी मंदिर में वृद्ध और दिव्यांग दर्शनार्थी भी बजरंगबली के दर्शन आसानी से कर सकेंगे. यहां पर 2 लिफ्ट की सुविधा होगी और एक लिफ्ट वीवीआईपी के लिए रिजर्व रहेगी और जिसे अगले दो से तीन माह में इंस्टॉल कर दिया जाएगा. महंत संजय दास ने बताया कि दो लिफ्ट प्रवेश द्वार और तीसरी लिफ्ट निकास द्वार के पास होगी. उन्होंने बताया कि टीले पर बने हनुमान गढ़ी मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शिफ्ट वाइस होगा. जिससे मंदिर की सुरक्षा भी बनी रहे. मंदिर परिसर में गर्भगृह के आसपास क्षेत्र को भी चौड़ा किया जायेगा. जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु आसानी से गर्भगृह की परिक्रमा कर सकें.

महंत संजय दास के मुताबिक, मंदिर परिसर में स्थापित दुर्गा मंदिर, नरसिंह मंदिर, भरत मंदिर समेत अन्य कमरे पीछे शिफ्ट किए जाएंगे. इसकी परिक्रमा क्या होगी इसके लिए बैठक कर निर्णय लिया जाएगा. गर्भगृह की इस परिक्रमा मार्ग को लगभग 12 फीट और चौड़ा किया जाना है, वर्तमान में इसकी चौड़ाई 10 फिट है.

बता दें कि राम मंदिर के साथ-साथ हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है. मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. जिसमें सबसे पहले निकास द्वार का निर्माण हो रहा है. जिसमें लगभग 40 सीढ़ियां और 51 फीट ऊंचा और 30 फुट चौड़ा द्वार होगा.

यह भी पढ़ें : अयोध्या हनुमान गढ़ी में रोज आ रहे एक लाख भक्त, एक्जिट गेट हो रहा चौड़ा: महीने भर के लिए VVIP का दर्शन बंद - Ayodhya Hanuman Garhi

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने किये रामलला के दर्शन, हनुमान गढ़ी से प्रसाद लेकर रवाना हुईं दिल्ली - Amit Shah Wife in Ayodhya

ABOUT THE AUTHOR

...view details