उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग के शक में क्रूरता के शिकार युवक की अस्पताल में मौत, वीडियो आया सामने - MURDER ON SUSPICION OF LOVE AFFAIR

Murder on Suspicion of Love Affair : युवक को महिला के परिजनों ने मरणासन्न किया था. पत्नी बोली, रुपयों के विवाद में हत्या की गई.

प्रेम प्रसंग के शक में हत्या.
प्रेम प्रसंग के शक में हत्या. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2024, 6:07 PM IST

Updated : Oct 26, 2024, 10:38 PM IST

हमीरपुर/बांदा :बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के शक में एक युवक के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग युवक को अर्धनग्न करके बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. इसके अलावा बांके से प्रहार किए जा रहे हैं. युवक के अस्पताल में दम तोड़ने के बाद युवक की पत्नी ने रुपयों के लेन देन के विवाद में हत्या की तहरीर पुलिस को दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बताया गया कि हमीरपुर के सुमेरपुर थाना के मौहर गांव निवासी रामबालक (40) की ससुराल बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र में है. रामबालक के दो बच्चे हैं. पत्नी से विवाद के बाद दोनों बच्चे भी ससुराल में ही रहते हैं. रामबालक बीच बीच में बच्चों से मिलने ससुराल जाता था. 10 दिन पहले वह बच्चों से मिलने ससुराल पहुंचा था. इसके बाद वह किसी पड़ोसी महिला के घर पहुंच गया. इसी बीच महिला के परिजन पहुंच गए और अवैध संबंध के शक में रामबालक को बेरहमी से मार पीटा और बांका मारकर लहूलुहान कर दिया था.

युवक के साथ की गई मारपीट का वायरल वीडियो. (युवक के साथ की गई मारपीट का वायरल वीडियो.)

ग्रामीणों की सूचना पहुंचे रामबालक के परिजनों ने उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद किसी ने मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में डाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी अपने घरों से फरार बताए जा रहे हैं. पैलानी थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि युवक के साथ मारपीट की घटना 10 दिन पहले की है. परिजनों ने रामबालक को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई थी. घटना का वीडियो भी संज्ञान में आया है. तहरीर के आधार आरोपियों की तलाश की जा रही.

रुपयों के लेनदेन के विवाद में हुई घटना

मौहर गांव निवासी हनुमान के अनुसार उसके भाई रामबालक निषाद की शादी 15 वर्ष पूर्व बांदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के सांड़ी गांव निवासी भानुमती के साथ हुई थी. भाभी छह साल पहले दोनों पुत्रों को लेकर मायके चली गई और कन्नौज के किसी युवक से दूसरा विवाह कर लिया था. पुत्र मोह में भाई रामबालक का सांड़ी आना-जाना रहता था. इसी दौरान उनकी बातचीत वहां की एक महिला से होने लगी थी. महिला के कहने पर रामबालक ने लोडर की किस्त चुकाने के लिए 20 हजार रुपये दिए थे.

बीते 14 अक्टूबर को रामबालक मजदूरी करने के लिए बेंगलूर जाने के लिए निकला था. महोबा पहुंचने पर सांड़ी गांव निवासी रामकेश निषाद उसे किसी बहाने से अपने गांव सांड़ी बुला ले गया. वहां दारू मुर्गा पार्टी हुई. इसके बाद रामबालक कथित महिला के घर पर ही लेट गया. इसके बाद महिला के पति ने बाहर से ताला बंद कर दिया और अन्य परिजनों को बुला लाया और ताला खोलकर लाठी डंडों पहले डंडों से मारपीटा व धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया.

घटना की सूचना पाकर वह 15 अक्टूबर को ग्राम प्रधान राममिलन के साथ सांड़ी पहुंचा और गंभीर रूप से घायल रामबालक को लेकर रात में गांव लौटा. पहले प्राइवेट चिकित्सक से इलाज कराया. इसके बाद 23 अक्टूबर को उसकी हालत बिगड़ने पर कानपुर के हैलट में भर्ती कराया था जहां 24 अक्टूबर को तड़के मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि 16 अक्टूबर को पैलानी क्षेत्र के एक गांव में हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर इलाके के रहने वाले रामबालक निषाद नाम के युवक से मारपीट की घटना हुई थी.उक्त युवक की उस गांव में पहली ससुराल है और वह वहां किसी महिला से मिलने गया था. महिला के परिजनों ने ही मारपीट की थी.जिसमें रामबालक निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी कानपुर में इलाज के दौरान 24 अक्टूबर को मौत हो गई थी. शनिवार को थाने में तहरीर दी गई है. घटना में सम्मिलित लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : महिला ने प्रेमी को बुलाया मिलने और फिर पति के साथ मिलकर गला घोटकर मार डाला

यह भी पढ़ें : Murder in Banda: बांदा में घर में घुसकर महिला की हत्या, चाकू और हंसिया बरामद

Last Updated : Oct 26, 2024, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details