हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ी हमीरपुर की महिला चोर, ₹12.63 लाख की हुई थी चोरी - HAMIRPUR WOMAN THIEF ARRESTED

हमीरपुर जिले में 12.63 लाख रुपए की चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

HAMIRPUR WOMAN THIEF ARRESTED
हमीरपुर में महिला चोर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 9 hours ago

हमीरपुर:जिला हमीरपुर में लाखों की चोरी करने वाली महिला चोर को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. दरअसल नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 4 शिवनगर में बीते बुधवार, 18 दिसंबर को लाखों रुपयों की चोरी हुई थी. 12.63 लाख रुपए को चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला है, जो कि अणु क्षेत्र की रहने वाली है. एसएचओ सदर बाबू राम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले को 5 दिन में सुलझाकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला पर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है.

'साढ़े 4 लाख गहने खरीदने पर खर्च'

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज और कुछ अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी महिला तक पहुंची और उसे गिरफ्तार करने के लिए पहले पुख्ता सबूत जुटाए. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में महिला से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा फिलहाल महिला के पास से पुलिस ने 52,000 रुपए नकद बरामद किए हैं. महिला का कहना है कि साढ़े चार लाख रुपए उसने ज्वैलरी की खरीद पर खर्च किए हैं. अब महिला को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

महिला को घर से किया गिरफ्तार

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया, "चोरी करने वाली आरोपी महिला की पहचान पूजा कुमारी के तौर पर हुई है, महिला हमीरपुर जिले के अणु की रहने वाली है. आरोपी महिला को पुलिस ने रविवार देर शाम उसके घर से गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला से करीब 52 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. जबकि महिला के मुताबिक उसके साढ़े 4 लाख रुपए के गहने खरीद लिए हैं."एसपी हमीरपुर ने बताया कि सदर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में दिनदहाड़े एक घर में 12.63 लाख रुपये की हुई चोरी, सीसीटीवी भी साथ ले गए चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details