हमीरपुर:शनिवार को हमीरपुर में सड़क दुर्घटना (Hamirpur Road Accident) में एक युवती की मौत हो गयी. वह यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर देने जा रही थी. युवतीअपने गांव से भाई के साथ बाइक पर निकली थी. बाइक में तहसील मार्ग पर ओवरलोड बालू लदे बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी.
इससे युवती उछल कर ट्रक के पहिए के नीचे आ गई. गंभीर रुप से घायल होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. आरोपी ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से भाग निकला. युवती की मौत की सूचना पुलिस ने घर के लोगों को दी. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम भैंस्ता निवासी गुड़िया (19 वर्ष) पुत्री कृष्ण प्रसाद यादव शनिवार की सुबह अपने भाई कौशल उर्फ छोटू के साथ बाइक में बैठकर विद्या मंदिर हमीरपुर में यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर देने जा रही थी. उनकी बाइक नगर के तहसील मार्ग में स्टेट बैंक के समीप पहुंची थी. तभी पीछे से बालू लादे तेज रफ्तार ट्रक में उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे गुड़िया बाइक से उछलकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गई.
उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. आरोपी ट्रक चालक वहां से ट्रक लेकर भाग निकला. भाई छोटू लोगों की मदद से लहूलुहान गुड़िया को किसी तरह लेकर अस्पताल पहुंचा. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टमें के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. गुड़िया पांच बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटी थी. वह काफी अरसे से पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी.
ये भी पढ़ें- यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा संपन्न: युवती ने फाड़ा पेपर, फर्जी प्रश्न पत्रों के साथ 58 लोग गिरफ्तार