ETV Bharat / state

शिक्षक नियुक्ति केस; बीएसए को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, कोर्ट ने जारी किया है गैर जमानती वारंट - ACTION ON MAHARAJGANJ BSA

सुनवाई में गैर हाजिर रहने पर कोर्ट की सख्ती. 9 जनवरी को कोर्ट में पेश करने के निर्देश.

महाराजगंज बीएसए कार्यालय.
महाराजगंज बीएसए कार्यालय. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

महराजगंज : शिक्षक नियुक्ति मामले में पुलिस शुक्रवार को बीएसए को गिरफ्तार करने उनके कार्यालय पहुंची. हालांकि वह अपने कार्यालय में नहीं मिले. मामला नौतनवा क्षेत्र के एक एडेड विद्यालय से जुड़ा है. विशेष याचिका की सुनवाई में नोटिस जारी होने के बाद भी बीएसए कोर्ट नहीं पहुंच रहे थे. इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया.

हाईकोर्ट ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को बीएसए के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने का आदेश जारी किया है. हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने के लिए सीजेएम कोर्ट ने बीएसए के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोतवाली पुलिस वारंट लेकर बीएसए को गिरफ्तार करने शुक्रवार को उनके कार्यालय पहुंच गई, लेकिन बीएसए कार्यालय में नहीं मिले. इसके बाद पुलिस वापस लौट गई.

मामला वर्ष 2018 में एडेड स्कूलों में शिक्षक भर्ती से जुड़ा है. इस मामले में एक अभ्यर्थी ने नियुक्ति से जुड़े मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. सुनवाई के बाद बीएसए को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया, लेकिन बीएसए हाईकोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. इस मामले में हाईकोर्ट ने सीजेएम न्यायालय को बीएसए के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है. बीएसए को नौ जनवरी 2025 को हाईकोर्ट में उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश जारी किया है.

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने के लिए पुलिस शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में पहुंची थी, लेकिन बीएसए कार्यालय में मौजूद नहीं मिले. इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट आई. अगली तिथि पर उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक का एडीपीआरओ पर गंभीर आरोप, सफाईकर्मी से करा रहे घर का काम, एक्शन की तैयारी - Maharajganj ADPRO Nityananda - MAHARAJGANJ ADPRO NITYANANDA

यह भी पढ़ें : महाराजगंज डीएम का एक्शन ; संरक्षण अधिकारी की सेवा समाप्त, मासूम बच्ची की मौत के मामले में हुई कार्रवाई - MAHARAJGANJ DM ACTION

महराजगंज : शिक्षक नियुक्ति मामले में पुलिस शुक्रवार को बीएसए को गिरफ्तार करने उनके कार्यालय पहुंची. हालांकि वह अपने कार्यालय में नहीं मिले. मामला नौतनवा क्षेत्र के एक एडेड विद्यालय से जुड़ा है. विशेष याचिका की सुनवाई में नोटिस जारी होने के बाद भी बीएसए कोर्ट नहीं पहुंच रहे थे. इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया.

हाईकोर्ट ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को बीएसए के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने का आदेश जारी किया है. हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने के लिए सीजेएम कोर्ट ने बीएसए के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोतवाली पुलिस वारंट लेकर बीएसए को गिरफ्तार करने शुक्रवार को उनके कार्यालय पहुंच गई, लेकिन बीएसए कार्यालय में नहीं मिले. इसके बाद पुलिस वापस लौट गई.

मामला वर्ष 2018 में एडेड स्कूलों में शिक्षक भर्ती से जुड़ा है. इस मामले में एक अभ्यर्थी ने नियुक्ति से जुड़े मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. सुनवाई के बाद बीएसए को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया, लेकिन बीएसए हाईकोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. इस मामले में हाईकोर्ट ने सीजेएम न्यायालय को बीएसए के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है. बीएसए को नौ जनवरी 2025 को हाईकोर्ट में उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश जारी किया है.

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने के लिए पुलिस शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में पहुंची थी, लेकिन बीएसए कार्यालय में मौजूद नहीं मिले. इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट आई. अगली तिथि पर उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक का एडीपीआरओ पर गंभीर आरोप, सफाईकर्मी से करा रहे घर का काम, एक्शन की तैयारी - Maharajganj ADPRO Nityananda - MAHARAJGANJ ADPRO NITYANANDA

यह भी पढ़ें : महाराजगंज डीएम का एक्शन ; संरक्षण अधिकारी की सेवा समाप्त, मासूम बच्ची की मौत के मामले में हुई कार्रवाई - MAHARAJGANJ DM ACTION

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.