बीकानेर.सनातन धर्म-शास्त्रों में अमावस्या का बड़ा महत्व है. आषाढ़ मास में पड़ने वाली अमावस्या को आषाढ़ी अमावस्या के अलावा हलहारिणी अमावस्या भी कहते हैं. आषाढ़ अमावस्या शुक्रवार को है. माना जाता है कि इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया जाना श्रेष्ठ होता है. पवित्र नदी तीर्थ या फिर इस दिन गंगा में स्नान के बाद दान का भी विशेष महत्व है. अमावस्या के दिन दान करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है. इस दिन पितृ के निमित्त तर्पण करना चाहिए.
इसलिए हलहारिणी पड़ा नाम :मानसून भी इस समय ही आता है और मानसून से पहले खेतों में बुवाई के लिए किसान अपनी तैयारी करता है और इस दिन किसान अपने हल या अन्य कृषि उपकरणों की भी पूजा करते हैं. साथ ही भगवान से अच्छी फसल होने की प्रार्थना करते हैं. इसलिए इस अमावस्या को हलहारिणी अमावस्या भी कहते हैं.