रामगढ़ःलोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है और पुलिस प्रशासन अलर्ट है. जिलेभर में छह चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जहां गाड़ियों की जांच की जा रही है. शुक्रवार को मांडू थाना के समीप बनाए गए चेकपोस्ट पर स्टैटिक टीम ने गाड़ी से करीब 62 किलो चांदी और आधा किलो सोना का जेवर जब्त किया है.
68 लाख रुपये के जेवर गाड़ी से बरामद
जब्त जेवर का कुल वजन 62.525 .42 ग्राम और कीमत लगभग 68 लाख रुपए है. कार से जेवर बरामद होने के बाद पुलिस ने मौके पर आईटी टीम को बुलाया है. आईटी टीम के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने कार सवार से पूछताछ की है और मामले की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई है.
मांडू थाना के समीप चेकपोस्ट पर जब्त की गई कार
बताते चलें कि रांची-पटना रोड स्थित मांडू थाना के पास चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट दीपक कुमार और एएसआई निशिकांत शर्मा के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक कंपनी की गाड़ी की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार में आठ पैकेट मिले. जिनमें सोने और चांदी के जेवर रखे थे.
रांची एयरपोर्ट से हजारीबाग ले जाया जा रहा था जेवर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब्त जेवर रांची एयरपोर्ट से रिसीव कर हजारीबाग ले जाया जा रहा था. इसे कंपनी की ओर से हजारीबाग में विभिन्न दुकानों पर सप्लाई की जानी थी. सभी पैकेट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी का साइन और मोहर लगा हुआ है.