दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तरों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी, LG ने की घोषणा - राम मंदिर

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को दिल्ली में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सभी सरकारी कार्यालयों ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. बता दें, इस संबंध में सीएम केजरीवाल ने एलजी के पास एक प्रस्ताव भेजा था.

22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी
22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 20, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 5:07 PM IST

नई दिल्ली: अयोध्या के राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार समेत कई अन्य बीजेपी राज्‍यों में इस दिन प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छुट्टी की घोषणा की है. इसी क्रम में शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी 22 जनवरी को सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की.

दरअसल, इस संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल के पास एक प्रस्ताव भेजा था, जिसे एलजी ने आज मंजूरी दे दी. उपराज्यपाल ने प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी 2024 (सोमवार) को दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों/यूएलबी/स्वायत्त निकायों/उपक्रमों और बोर्डों आदि को आधे दिन के लिए बंद करने की मंजूरी दी है. इस दिन दिल्ली में दफ्तर दोपहर 2:30 बजे के बाद खुलेंगे. बता दें कि इससे पहले केन्‍द्र सरकार ने भी 22 जनवरी को हाफ डे की छुट्टी का ऐलान क‍िया हुआ है.

गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. मंदिरों में साफ सफाई के साथ भाव पूजा और भंडारे का आयोजन होगा. लोग अपने घरों में दीए जलाकर प्रभु श्री राम की पूजा भी करेंगे. विभिन्न स्थानों पर एलसीडी लगाकर अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा. इसको लेकर अभी से तैयारी की जा रही हैं. दिल्ली में सरकारी अवकाश मिलने से लोग प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देख सकेंगे.

Last Updated : Jan 20, 2024, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details