रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में ग्रामीण बाजार में आग लगने से छह दुकानें जल कर स्वाहा हो गईं. अगलगी की वारदात सोमवार देर रात की है. मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
रांची से जमशेदपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे-33 स्थित भुईंयाडीह स्थित एक दवाई दुकान में सोमवार की देर रात आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आस पास के दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की घटना में अंकित मेडिकल स्टोर, गोपी किराना दुकान, विजय बीज भंडार, विष्णु साहू का जेनरल स्टोर, सुरेश गुप्ता का किराना दुकान जलकर राख हो गया है. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटे रांची-टाटा एनएच तक दिखाई दे रही थी. इस आगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है. सभी दुकानों में रखे हर तरह के समान जल कर राख हो गए.
फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया
आगलगी की सूचना मिलने पर तमाड़ थाना प्रभारी अमित कुमार ने तुरंत फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दी. हालांकि दमकल के वाहनों के पहुंचने के पहले ही सभी दुकानें लगभग जल चुकी थी. मौके पर राहत कार्य में लगे स्थानीय विधायक प्रतिनिधि ऋषिकेश महतो ने प्रशासन से दुकानदारों की मदद के लिए मुआवजा देने की मांग भी की है. तमाड़ थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि देर एक दवा दुकान में आग लगी थी जो आसपास के दुकानों में फैल गई. इसकी वजह से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है. फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मेहनत कर आग पर काबू पाया.