उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर टैक्सी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी, हल्द्वानी के पीड़ित की मर्सिडीज भी लेकर भागा ओसामा - FRAUD OF RS 10 LAKH HALDWANI

नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया. ठग, पीड़ित की कार लेकर भी फरार हो गया.

FRAUD OF RS 10 LAKH HALDWANI
वनभूलपुरा थाना (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 16, 2024, 3:46 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर भी दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले साजिद ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसकी जान-पहचान हल्द्वानी निवासी लाइन नंबर 8 ओसामा पुत्र इलियास से थी. ओसामा ने खुद को बैंगलोर एयरपोर्ट में एचआर पद पर तैनात बताया था और दावा किया कि वह साजिद की गाड़ियों को एयरपोर्ट में टैक्सी के रूप में लगवाकर हर महीने अच्छा मुनाफा दिला सकता है.

ओसामा की बातों में आकर साजिद ने मर्सिडीज ए-क्लास, सियाज और एक अन्य गाड़ी खरीदकर ओसामा को दे दीं. इसके अलावा ओसामा ने सिक्योरिटी, ड्राइवर की फीस, पार्किंग चार्ज और अन्य कागजात के नाम पर साजिद से 10,98,987 रुपये ले लिए.

आरोप है कि बीती 17 अगस्त 2024 को ओसामा मर्सिडीज लेकर बैंगलोर चला गया. उसने साजिद को आश्वस्त किया कि गाड़ी एयरपोर्ट में लग जाएगी और अगले महीने से किराया मिलना शुरू हो जाएगा. कुछ दिन बाद साजिद को ओसामा पर शक हुआ तो उसने मर्सिडीज के ड्राइवर से संपर्क किया तो पता चला कि न तो गाड़ी एयरपोर्ट पर लगी है और न ही ड्राइवर को कोई तनख्वाह मिली है.

साजिद ने अपने स्तर पर मामले की जांच की तो पता चला कि ओसामा ने उसे जो भी दस्तावेज दिए थे, वो सभी जाली यानी फर्जी थे. बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि साजिद की तहरीर पर ओसामा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी. पुलिस जांच में पता चला है कि ओसामा वर्तमान में बैंगलोर के न्यू टैंपल रोड रेसिडेंसी में रह रहा है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details