हल्द्वानी:उत्तराखंड में निकाय चुनावों को लेकर राजनीतियों दलों और नेताओं ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. एक तरफ जहां पार्टियां चुनाव के लिए बेहतर उम्मीदवार ढूंढ रही है तो वही नेताओं ने भी टिकट की आस में पार्टियां बदलनी शुरू कर दी है. इस क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हल्द्वानी के बड़े व्यापारी नवीन वर्मा ने आज बुधवार 18 दिसंबर को बीजेपी का दामन थाम लिया है.
बता दें कि हल्द्वानी नगर निगम में मेयर की सीट इस बार ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है और नवीन वर्मा ओबीसी समाज से ही आते है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी नवीन वर्मा को हल्द्वानी नगर निमग से मेयर पद के लिए टिकट दे सकती है.
बीजेपी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता नवीन वर्मा (ETV Bharat) नवीन वर्मा को पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत इंदिरा हृदयेश का काफी करीबी माना जाता है. बुधवार को हल्द्वानी में बीजेपी कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट और मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में नवीन वर्मा को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई.
इस मौके पर नवीन वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है. राजनीति गलियारों में चर्चा है कि नवीन वर्मा आगामी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को काफी फायदा पहुंचा सकते है. क्योंकि वो शहर के जाने-माने व्यापारी होने के साथ-साथ उनकी जनता के बीच उनकी अच्छी पकड़ है.
पढ़ें---