हल्द्वानी: शहर की महत्वाकांक्षी योजना रिंग रोड एक बार फिर से ठंडे बस्ते में जाती नजर आ रही है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार और एडीएम पिंचाराम चौहान ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी बीच अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि डीएम के साथ बैठक करके विचार- विमर्श किया गया है कि रिंग रोड का अब नए सिरे से सर्वे किया जाएगा.
रिंग रोड बनाने के लिए नए विकल्प की तलाश:लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि रिंग रोड बनाने के लिए नए विकल्प और साइड को तलाशा जाएगा, जिससे स्थानीय किसानों और लोगों को कम से कम नुकसान हो. शहर के चारों ओर करीब 45 किलोमीटर का रिंग रोड प्रस्तावित है. पहले और दूसरे चरण में सबसे अधिक किसानों की भूमि और भवन जद में आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रस्तावित रोड की चौड़ाई सर्विस रोड सहित 45 मीटर रखी गई थी, जो अब घटाकर 30 मीटर रखी गई है. नए सिरे से सर्वे रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगाी. इसके बाद रिंग रोड के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी.