हल्द्वानी: निर्वाचन विभाग की FST और हल्द्वानी पुलिस की टीम में संयुक्त रूप से किया जा रहे चेकिंग के दौरान एक वहां से
भारी मात्रा में नगदी और सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया नैनीताल पुलिस लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है.
आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चेकिंग की जा रही है. गुरुवार को हल्द्वानी पुलिस टीम व FST टीम द्वारा टीपी नगर क्षेत्र में एक गाड़ी को रोक कर जब तलाशी ली गई तो गाड़ी में बैठे दो लोगों के पास से भारी मात्रा में जेवरात और नगदी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि उनका नाम जगत सिंह निवासी ओम बिहार दिल्ली, आनंद बल्लभ निवासी ईस्ट विनोद नगर पूर्वी दिल्ली के रहने वाले हैं.