हाजीपुरः लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग जारी है. इस चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. जिन पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें हाजीपुर लोकसभा सीट भी बेहद खास है, क्योंकि इस सीट से एलजेपीआर के चिराग पासवान चुनावी मैदान में हैं. NDA प्रत्याशी चिराग पासवान ने हाजीपुर सहित पूरे देश में 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है.
बचपन से है हाजीपुर से रिश्ताःचिराग पासवान ने कहा कि " मुझे लगता है हाजीपुर के साथ यह रिश्ता बचपन से मेरे साथ है.इस इलाके में मेरे पिता रामविलास पासवान ने विकास के जो काम किए हैं उसे आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ मैं निकला हूं और उसे पूरा करना ही मेरा लक्ष्य है.
"जमुई में भी मुझे 10 साल का समय मिला.नीति आयोग की रिपोर्ट प्रमाणित करती है कि जो जमुई 99वें स्थान पर था उसे नंबर एक पर लाया है.यह कार्य करने का अनुभव है और हाजीपुर में इसी अनुभव के आधार पर कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा"चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपी (आर)
400 पार कर रहा है हमारा गठबंधनःचिराग पासवान ने कहा कि पूरे देश में मोदी नाम की आंधी चल रही है. पूरे देश में पीएम मोदी और NDA को अपार समर्थन मिल रहा है. हाजीपुर सहित बिहार की सभी 40 सीटों के साथ-साथ हमारा गठबंधन देशभर में 400 पार कर रहा है.