बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'केंद्र में तीसरी बार बनेगी सरकार, NDA कर रहा है 400 पार' चिराग पासवान ने किया बड़ा दावा - VOTING IN BIHAR - VOTING IN BIHAR

CHIRAG PASWAN: एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी चिराग पासवान ने दावा किया है कि पूरे देश में पीएम मोदी की लहर है और NDA 400 सीट जीतकर लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगा, पढ़िये पूरी खबर,

'400 पार कर रहा है NDA'
'400 पार कर रहा है NDA' (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 9:47 AM IST

हाजीपुरः लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग जारी है. इस चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. जिन पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें हाजीपुर लोकसभा सीट भी बेहद खास है, क्योंकि इस सीट से एलजेपीआर के चिराग पासवान चुनावी मैदान में हैं. NDA प्रत्याशी चिराग पासवान ने हाजीपुर सहित पूरे देश में 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है.

बचपन से है हाजीपुर से रिश्ताःचिराग पासवान ने कहा कि " मुझे लगता है हाजीपुर के साथ यह रिश्ता बचपन से मेरे साथ है.इस इलाके में मेरे पिता रामविलास पासवान ने विकास के जो काम किए हैं उसे आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ मैं निकला हूं और उसे पूरा करना ही मेरा लक्ष्य है.

"जमुई में भी मुझे 10 साल का समय मिला.नीति आयोग की रिपोर्ट प्रमाणित करती है कि जो जमुई 99वें स्थान पर था उसे नंबर एक पर लाया है.यह कार्य करने का अनुभव है और हाजीपुर में इसी अनुभव के आधार पर कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा"चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपी (आर)

400 पार कर रहा है हमारा गठबंधनःचिराग पासवान ने कहा कि पूरे देश में मोदी नाम की आंधी चल रही है. पूरे देश में पीएम मोदी और NDA को अपार समर्थन मिल रहा है. हाजीपुर सहित बिहार की सभी 40 सीटों के साथ-साथ हमारा गठबंधन देशभर में 400 पार कर रहा है.

'बिहार में जीरो पर आउट होगा INDI गठबंधन': वहीं केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नित्यानंद राय ने कहा कि "बिहार में 40 की 40 सीटें NDA जीतेगी.INDIA गठबंधन को बिहार में एक भी सीट नहीं मिल रही है और वो 300 सीट की बात कर रहे हैं.देश में NDA 400 पार होगा.लोग प्रधानमंत्री मोदी को चाहने लगे हैं"

पांचवें चरण में पांच सीटों पर वोटिंगःबता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है. ये पांच सीटें हैं- हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सारण, सीतामढ़ी और मधुबनी. पांचों सीटों पर NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. हाजीपुर में एलजेपीआर के चिराग पासवान और आरजेडी के शिवचंद्र राम के बीच मुकाबला है.

ये भी पढ़ेंः'चौथे फेज के चुनाव के बाद ही मोदी सरकार को मिल गया बहुमत', चिराग पासवान का बड़ा दावा - Chirag Paswan

क्या खानदान की विरासत बचा पाएंगे रामविलास के चिराग, लिटमस टेस्ट साबित होगा 2024 का लोकसभा चुनाव - CHIRAG PASWAN

ABOUT THE AUTHOR

...view details