कुशीनगर:यूपी के कई जिलों में मंगलवार देर शाम मौसम बदल गया और झमाझम बारिश हुई. कुशीनगर में तेज हवाओं के साथ ओले भी पड़े. पिछले कुछ दिनों में पछुआ हवा के कारण बढ़ी गर्मी से लोगों को इस बारिश से थोड़ी राहत मिली. ये बारिश गन्ने और खेतों के जुताई के लिए काफी लाभदायक मानी जा रही है. जानकारों के अनुसार यह बारिश आम और सब्जियों के लिए थोड़ी हानिकारक भी साबित होगी. वहीं, उमस से बीमारियों का खतरा बढ़ेगा.
कुशीनगर में झमाझम बारिश (वीडियो क्रेडिट: ETV Bharat) चिलचिलाती धूप और लू से राहत
मंगलवार की दोपहर में अचानक मौसम का मिजाज बदला ओले के साथ तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश ने बीते कुछ दिनों से चल रही पछुआ हवा और चिलचिलाती धूप व लू से राहत दी है. जानकारों के अनुसार आम लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से निजात के साथ गन्ना किसानों के लिए यह बारिश लाभदायक होगी. वहीं, इस बारिश के बाद गर्मी के कारण सख्त हो चुकी जमीनों में थोड़ी नमी आएगी और खेतों की जुताई भी हो सकेगी.
इस बारिश से बीमारी का भी खतरा
जानकारों ने बताया कि जिले के कुछ इलाकों में अत्यधिक ओलावृष्टि ने सब्जियों को उगाने वाले किसानों की चिंता जरूर बढ़ाई हैं. लोगों को भले ही तुरंत गर्मी से राहत मिली हैं, लेकिन दूसरी तरफ इस बारिश से बीमारियों का भी खतरा बढ़ेगा.
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही यूपी के 20 से अधिक जिलों में धूल भरी आंधी के साथ ही कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की थी. मंगलवार सुबह से ही तेज रफ्तार हवाएं चलने लगीं. इससे अधिकतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की गई. सुबह-शाम के समय तेज हवाओं के चलने से जहां गर्मी से राहत मिली.
इन जिलों के लिए है चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, बस्ती सिद्धार्थ नगर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर तथा उनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा धूल भरी तेज रफ्तार हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें: यूपी में 48 घंटे में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, 33 जिलों में बारिश के आसार, बिजली गिरने का भी अलर्ट - Weather Forecast
ये भी पढ़ें: यूपी में 5 दिन बारिश का अलर्ट: धूलभरी आंधी चलेगी, बिजली गिरने का खतरा; 3 डिग्री तक कम होगी लू की तपिश - UP Today Weather