उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भूत-प्रेत का साया हटवाने गई थी तांत्रिक के पास, बन गए प्रेम संबंध, फिर दूसरे प्रेमी संग मिलकर कर दी हत्या - ghostly ghost in Maharajganj - GHOSTLY GHOST IN MAHARAJGANJ

सोखा सुट्टूर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में हत्या की वजह अवैध संबंध बताई गई है. इस हत्याकांड में महिला और उसके प्रेमी ने योजना बनाकर की थी. पुलिस ने दोनों हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 10:39 PM IST

महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तल्हा में 20 मई को कुएं में मिली सोखा सुट्टूर (45) की लाश हत्या करके फेंका गया था. मामले का खुलासा पुलिस ने रविवार को कर दिया है. पुलिस की जांच में हत्या की वजह अवैध संबंध सामने आया है. सोखा सुट्टूर का हत्या एक महिला और उसके प्रेमी ने योजना बनाकर की थी. पुलिस ने दोनों हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, इसको लेकर पुलिस ने बताया है कि ग्राम तल्हा की पूनम को आशंका थी कि उस पर भूत प्रेत का साया है. जिसके इलाज के लिए पूनम ने सुट्टूर से मिली. सुट्टूर ने पूनम की झाड़-फूंक की. इसी दौरान दोनों में संबंध बन गए. इस बात की जानकारी पूनम के प्रेमी गुलाम नबी को हुई, जिसके बाद उसने सोखा को मना किया कि पूनम से संपर्क बंद कर दे. इसके बाद भी जब मृतक सोखा सुट्टूर ने नहीं माना, तो पूनम और उसके प्रेमी गुलाम नबी ने प्लान बनाकर सोखा सुट्टूर की हत्या कर दी और लाश को गांव के कुंए में फेंक दी.

वहीं, मृतक सोखा सुट्टूर के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. जब पुलिस ने जांच में जुटी, तो हत्यारोपित सामने आए, जिसे पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर हत्यारोपित गुलाम नबी और पूनम को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:महराजगंज में मनरेगा की खुदाई में मिला हैंड ग्रेनेड, जांच में जुटी पुलिस - UP News

यह भी पढ़ें:वोटिंग से पहले बढ़ी निगरानी, एसएसटी व एफएसटी की चेकिंग में अब तक 88 लाख रुपये बरामद - sst fst action





ABOUT THE AUTHOR

...view details