वाराणसी:ज्ञानवापी में 1991 के मूलवाद को लेकर 33 सालों से चल रही लंबी सुनवाई अब तेजी से आगे बढ़ रही है. आज इस मामले में प्रतिवादी और वादी दोनों पक्ष की तरफ से बहस पूरी कर ली गई है. वादी पक्ष के अधिवक्ता और बाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने पूरे परिसर का पुनः एएसआई सर्वे कराए जाने की मांग की है, जिस पर हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्ष की बहस आज पूरी हो गई. कोर्ट अब 25 अक्टूबर को इस मामले में अपना फैसला सुना सकता है.
इसके साथ ही आज वाराणसी जिला जज न्यायालय में श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन प्रकरण में वादी महिला सीता साहू, रेखा पाठक, मंजू व्यास और लक्ष्मी देवी की याचिका पर भी सुनवाई हुई है. इस मुकदमे में समेकित किए गए मुकदमों का शेड्यूल तय करने के साथ ही पिछले दिनों अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की तरफ से दायर की गई मूलवाद को जिला न्यायालय में ही सुनवाई के लिए शिफ्ट किए जाने की याचिका पर भी कोर्ट ने सुनवाई की है.
1991 से चल रहे मुकदमे को इन समेकित सात मुकदमों का मामला जनपद न्यायाधीश की कोर्ट के साथ ही हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में है. जिस मामले में जनपद न्यायाधीश ने कहा कि पांच वादिनी महिलाओं के केस में जो प्रार्थना पत्र हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में पड़ा है, उसका नंबर इस अदालत को उपलब्ध कराएं, जिससे न्यायालय द्वारा किसी प्रकार का आदेश देने में विरोधाभास ना हो. अगली सुनवाई की तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है.
वादी पक्ष की तरफ से यह दावा किया गया है कि मस्जिद के मुख्य गुंबद के नीचे आदि विशेश्वर का शिवलिंग विराजमान है. इसलिए इस स्थान के साथ ही कमीशन कार्रवाई में मिले वजूखाने में कथित शिवलिंग के पूरे हिस्से की भी वैज्ञानिक विधि से जांच होनी चाहिए. पहले की गई जांच पूरी नहीं थी और खोदाई के साथ अंदर के तत्वों को भी बाहर लाना जरूरी है. फिलहाल इस मामले में कोर्ट 25 अक्टूबर को सुनवाई करेगा और माना जा रहा है कि कोर्ट अपना फैसला भी सुन सकता है.
बता दे की वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट युगुल शंभू की अदालत में इस पूरे मामले की सुनवाई हो रही है. इसमें पिछले सुनवाई में हिंदू पक्ष ने अपनी बातें रखी थी और मुस्लिम पक्ष ने अपनी बातों को रखने के लिए समय मांगा था. जिस पर आज दोनों पक्षों की तरफ से बहस की गई दोनों की जिरह सुनने के बाद कोर्ट ने अब 25 अक्टूबर को अगली तिथि निर्धारित की है.